स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 31 January 2020 12:24:42 PM
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर के स्मृति सभागार में गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सेवा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, इसके माध्यम से मरीज को एक नया जीवन देने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु स्वास्थ्य सेवा के किसी संस्थान में जाकर अनेक प्रकार के रोगों से पीड़ित मरीजों की सेवा कर उन्हें एक नया जीवन देती हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखकर गुरु गोरक्षनाथ नर्सिंग कॉलेज व स्कूल एवं चिकित्सालय की स्थापना की गई, इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाकर उनका सशक्तिकरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नर्सिंग प्रशिक्षु का यह सेवा शपथ समारोह मुख्य रूपसे प्रशिक्षुओं के प्रवेश के बाद 6 माह के अंदर नर्सिंग के बारे में जो कुछ सीखा है, उसके प्रैक्टिकल अनुभव और इसके माध्यम से मानवता की सेवा के लिए अपने आपको समर्पित करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि यहां पर ली गई शपथ संकल्पों के आधार पर होनी चाहिए मात्र औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र मानव सेवा का क्षेत्र है, जो ग़रीब व्यक्ति से लेकर सम्पन्न व्यक्ति के मन पर अमिट छाप छोड़ता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा विशुद्ध रूपसे मानवता को दी जाने वाली सेवा है, इसमें न तो परिवार होता है और न ही जाति, क्षेत्र, मज़हब का भेद है, मानवता की सेवा के लिए स्वयं को इस सेवा के लिए समर्पित करना नर्सिंग सेवा का मुख्य उद्देश्य है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शत-प्रतिशत रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए नर्सिंग सेवा का क्षेत्र सबसे आगे है, देश-प्रदेश में हर जगह नर्सिंग सेवा के प्रशिक्षुओं की बहुत मांग है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के अंदर जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है, नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया जा रहा है, दो नए एम्स के ओपीडी का संचालन प्रारम्भ हो गया है, शीघ्र ही इनमें मरीजों की भर्ती के लिए भी सुविधा शुरु हो जाएगी, जिसमें नर्सिंग प्रशिक्षुओं की मांग होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान योजना में छूटे हुए गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज स्वस्थ रूपसे आगे बढ़े, इसके लिए सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है, हम सब मिलकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें, हर एक योजना, जो लोक कल्याणकारी है, प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध हो, इसके लिए कार्य करें।
राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में शिक्षा के प्रसार के लिए गुरु गोरक्षनाथ पीठ का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित कर रही है, इन योजनाओं की सफलता के लिए कुशल लोगों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में नर्सों को तकनीकी जानकारी भी अनिवार्य रूपसे होनी चाहिए, नर्सिंग एक श्रेष्ठ सेवा है, परम्परा के अनुसार देव ऋण, पितृ ऋण और गुरु ऋण होते हैं, नर्सिंग सेवा के माध्यम से इन ऋणों से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि नर सेवा से नारायण सेवा के मंत्र का भी इस सेवा में पालन होता है। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ केबीपी सिंह, कॉलेज की प्राचार्या डीएस अजीथा, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी तथा कॉलेज की छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।