स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 31 January 2020 02:26:51 PM
मुंबई। भारत में इलेक्ट्रिकल वाहनों के विकास को बढ़ावा देते हुए टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी-नेक्सॉन ईवी लॉंच की है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। टाटा संस के ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रसेकरन ने इस अवसर पर कहा है कि ई-मोबिलिटी ना बदलने वाला ट्रेंड है और यह भारत में लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा नौकरी के अवसरों को पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि टाटा यूनीईवर्स के माध्यम से हमारी ग्रुप कंपनियों ने अपने प्रयासों को सिंक्रोनाइज किया है, ताकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए एक समग्र ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं से बखूबी मेल खाती है।
टाटा संस के ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रसेकरन ने कहा कि यह उन खरीदारों के लिए काफी महत्वाकांक्षी एसयूवी है, जो रोमांच से भरपूर कनेक्टेड ड्राइव अनुभव के साथ जीरो एमिशन चाहते हैं। आधुनिक जिपट्रॉन तकनीक से पावर्ड ये वाहन जबर्दस्त जिपी परफॉर्मेंस का वादा करता है। सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर की माइलेज देने के लिए इसे एआरएआई से सत्यापित किया गया है। कार में प्रभावी हाईवोल्टेज सिस्टम, तेजी से चार्ज होने की क्षमता, लंबी बैटरी लाइफ, बेहतरीन और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स हैं। नेक्सॉन ईवी 22 शहरों में 60 अधिकृत डीलरशिप पर तीन ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी। यह तीन आकर्षक रंग सिग्नेचर टील ब्लू कलर, मूनलिट सिल्वर और ग्लेशियर वाइट में उपलब्ध होगी। लांचिंग कार्यक्रम में टाटा समूह के चेयरमेन रतन टाटा भी उपस्थित थे।