स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 04 April 2013 11:06:32 AM
नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने गुरूवार को यहां एसोचेम भारत की ओर से 'समर्पित माल ढुलाई गलियारा-चुनौतियां और अवसर' विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। रेल मंत्री ने इस अवसर पर 'कॉरीडोर्स फॉर इंडियाज इकनॉमिक डवलपमेंट' नामक एसोचेम-यश बैंक की विवरण रिपोर्ट भी जारी की।
उद्घाटन भाषण में पवन बंसल ने कहा कि भारतीय रेल ने अपनी माल ढुलाई की क्षमता बढ़ाई है और इसने वर्ष 2012-2013 में सफलतापूर्वक 101 करोड़ टन माल ढुलाई करके एक अरब टन माल ढुलाई क्षमता वाली श्रेणी में स्थान पा लिया। अब भारत इस क्षेत्र में चीन, रूस और अमरीका के साथ हो गया है।
इस अवसर पर भारतीय समर्पित माल ढुलाई गलियारा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्ति किये। दिल्ली मुंबई औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अमिताभ कांत ने औद्योगिक शहरों और निवेश क्षेत्रों के बारे में एक प्रस्तुति की। सांसद और एसोचेम के अघ्यक्ष राजकुमार धूत ने स्वागत भाषण दिया।