स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर राज्यमंत्री से मिले मेघालय के सीएम

मेघालय में आधारभूत ढांचे सड़क व जनकल्याण पर विमर्श

परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता का अनुरोध किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 20 February 2020 04:14:40 PM

dr. jitendra singh and meghalaya chief minister

नई दिल्ली। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने मेघालय में आधारभूत ढांचे, सड़क और जनकल्याण से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर विचार-विमर्श किया। डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्वोत्तर राज्यों को उच्च प्राथमिकता देने और विकसित राज्यों के समकक्ष लाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने मेघालय में शिलांग सहित कई पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर विशेष आधारभूत ढांचा विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं का मुद्दा उठाया।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इसके अंतर्गत चार परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। डॉ जितेंद्र सिंह ने सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में देरी पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मेघालय में नई परियोजनाओं के प्रस्ताव पर भी चर्चा, इनमें रोंगजेंग-मंगसंग-एडोग्रे सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि परियोजना को मंजूरी दे दी गई है और पूर्वोत्तर परिषद ने स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने बाघमारा में एकीकृत पुलिस कल्याण परिसर से जुड़ी परियोजना को भी मंजूरी दे दी है। डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा कि अगले दो सप्ताह में वे अरुणाचल प्रदेश और असम का दौरा करेंगे एवं इसके बाद मेघालय का दौरा भी करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]