स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 21 February 2020 03:20:55 PM
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत मिनी रत्न श्रेणी-I केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम ईडीसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 के लिए 9.5 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है। ईडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक मनोज कुमार ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लाभांश चेक सौंपा। कंपनी ने वर्ष 2018-19 के दौरान 317.27 करोड़ रुपये का कारोबार और 43.79 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया है। एचआरडी मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ईडीसीआईएल को स्टडी इन इंडिया योजना और एमएचआरडी के बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित अन्य योजनाओं में अधिक सक्रिय रूपसे काम करने को कहा।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने ईडीसीआईएल को शिक्षा क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सार्वजनिक उपक्रम बनाने को भी कहा। ईडीसीआईएल कंपनी आईसीटी/आईटी समाधान, ऑनलाइन जांच एवं आकलन सेवाएं, परामर्श सेवाएं, बुनियादी ढांचा, पीएमसी, खरीदारी एवं विदेश शिक्षा सेवाओं को शामिल करके शैक्षिक क्षेत्रों में परियोजना प्रबंधन और परामर्श समाधान भी उपलब्ध कराती है। ईडीसीआईएल कंपनी भारत में विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय की स्टडी इन इंडिया मेगा परियोजना भी लागू कर रही है। इसमें बड़े पोर्टल, कॉल सेंटर, सोशल मीडिया अभियान, ब्रांडिंग, आयोजन प्रबंधन और सुविधा केंद्रों की स्थापना शामिल है। इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे, अपर सचिव (तकनीकी शिक्षा) डॉ राकेश सरवाल और ईडीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।