स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 22 February 2020 01:50:37 PM
नई दिल्ली। भारत आए मालदीव के गृहमंत्री शेख इमरान अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने सुरक्षा और विधि प्रवर्तन सहयोग के क्षेत्र में परस्पर हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। भारत और मालदीव के बीच मजबूत होती भागीदारी का स्वागत करते हुए दोनों नेताओं ने भारत-मालदीव के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग और पुलिस व्यवस्था एवं विधि प्रवर्तन, आतंकवाद-रोध, कट्टरवाद-रोध और संगठित अपराध, जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी शामिल है तथा क्षमता संवर्धन सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग का स्वागत किया।
भारत और मालदीव के गृहमंत्रियों की बैठक में मालदीव के गृह राज्यमंत्री, केंद्रीय गृह सचिव और दोनों पक्षों की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। मालदीव के गृहमंत्री के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने महानिदेशक एनआईए, निदेशक एनसीबी, महानिदेशक सीबीआई और निदेशक ईडी से भी मुलाकात की। दिल्ली आने से पूर्व शिष्टमंडल ने हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रिय पुलिस अकादमी और गांधीनगर में गुजरात फोरेंसिक साइनसेज़ यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया।