स्वतंत्र आवाज़
word map

कैट के मामलों के निपटान में देरी चिंताजनक

राज्यमंत्री ने किया कैट के प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन

जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख के लिए सर्किट बेंच खुलीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 4 March 2020 12:51:33 PM

minister of state inaugurates cat's administrative block

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण यानी कैट के अध्‍यक्ष न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी की उपस्थिति में कैट के प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इसके बाद न्‍यायाधिकरण परिसर में एक बैठक भी आयोजित की गई। राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की उत्पत्ति और कार्यप्रणाली का उल्लेख करते हुए कैट में लंबित मामलों के निपटान में देरी और उन्‍हीं मामलों को उच्च न्यायालयों में भी भेज दिए जाने पर चिंता व्यक्त की।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि न्‍यायाधिकरण में जल्‍द ही नए सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा। उन्‍होंने उल्लेख किया कि नए केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के लिए सर्किट बेंच भी खोली जा रही हैं और इन प्रदेशों को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की चंडीगढ़ बेंच से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलीबार सीपीडब्ल्यूडी की प्रशंसा की जा रही है और इसका पूरा श्रेय सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक पुनीत कुमार वत्स को जाता है। कैट के अध्‍यक्ष न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी ने कैट के भवन के उद्घाटन के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]