स्वतंत्र आवाज़
word map

कश्मीर घाटी को जन्‍नत बनाएंगे-गृह राज्यमंत्री

जम्मू-कश्मीर से आए छात्र दल ने की गृह राज्यमंत्री से भेंट

सीआरपीएफ की भारत दर्शन यात्रा पर दिल्‍ली आए छात्र

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 5 March 2020 05:01:37 PM

nityanand rai interacting with the j&k students on bharat darshan tour organised by the crpf

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आए 22 छात्रों के दल ने आज नई दिल्‍ली में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से भेंट की। इस दल में जम्‍मू-कश्‍मीर भारत स्‍काउट गाइड्स के 14 से 17 वर्ष की आयु के छात्र और दो अध्‍यापक शामिल थे। ये छात्र भारत को जानो कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ के आयोजित भारत दर्शन दौरे पर निकले हैं। ये छात्र चेन्‍नई की यात्रा कर चुके हैं और इस समय नई दिल्‍ली के विभिन्‍न स्‍थानों की यात्रा कर रहे हैं। गृह राज्‍यमंत्री ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर के सुदूरवर्ती इलाकों सहित देश के सभी क्षेत्रों में व्यापक विकास कार्य कर रही है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति और विकास लाने की दिशा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अभूतपूर्व प्रयासों ने देश के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ नजदीकी बढ़ा दी है। नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार का उद्देश्‍य जम्‍मू-कश्‍मीर का विकास करके और क्षेत्र के युवाओं को समान अवसर प्रदान करके घाटी को जन्‍नत बनाएंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्‍हें उनसे मिलकर बड़ी प्रसन्‍नता हुई है और इस यात्रा से उन्‍हें भारत की विविधता और सौंदर्य को समझने में मदद मिलेगी। गृह राज्‍यमंत्री ने यात्रा के दौरान छात्रों को हुए अनुभवों को भी सुना। गृह राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसी को भी अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए और स्‍वयं सच्‍चाई का पता लगाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि ऐसी यात्राएं कश्‍मीरी लोगों को देश के अन्‍य भागों में रह रहे लोगों के नजदीक लाएंगी।
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस अध्‍ययन दौरे से ऐतिहासिक स्‍थलों, सामाजिक मूल्‍यों, संस्‍कृति और परंपराओं के बारे में उनका ज्ञान और सामान्‍य जागरुकता बढ़ेगी। उन्‍होंने भारत की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत को देखने के लिए छात्रों को अवसर प्रदान करते हुए भारत दर्शन यात्रा का प्रबंध करने के लिए सीआरपीएफ की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन्‍हें देश की ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक और सामाजिक जनता से रू-ब-रू कराने और औद्योगिक, तकनीकी एवं वैज्ञानिक क्षेत्र में हुए विकास और देश के लिए गौरव की भावना लाने के उद्देश्‍य से आयोजित की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]