स्वतंत्र आवाज़
word map

कॉलेज लड़कियों ने जीते रोमांचक मुकाबले

आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की स्वर्ण जयंती

दादी प्रकाशो तोमर ने सफलता के संस्मरण सुनाए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 March 2020 01:43:45 PM

girls won the all india open basketball championship

भिवानी (हरियाणा)। आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की स्वर्ण जयंती और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एवं महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य और शिक्षाप्रेमी भगीरथमल बुवानीवाला की स्मृति में ऑल इंडिया ओपन बास्केटबाल चैम्पियनशिप हुई, जिसमें जेएमसी कॉलेज दिल्ली ने जीत हासिल की। जेएमसी कॉलेज दिल्ली और दिल्ली दबंग के बीच चले रोमांचक मुकाबले में जेएससी कॉलेज दिल्ली ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 अंकों के करीबी अंतर से चैम्पियनशिप अपने नाम की। इस दो दिवसीय चैम्पियशनशिप का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय शूटर दादी प्रकाशो तोमर रहीं। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरत्न गुप्ता की अध्यक्षता में समापन समारोह की मुख्य अतिथि भी दादी प्रकाशो तोमर थीं। आदर्श शिक्षा समिति के प्रधान अजय गुप्ता, भगीरथमल बुवानीवाला की पत्नी शकुंतला बुवानीवाला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
बास्केटबाल चैम्पियनशिप का रनरअप मैच आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी और पंजाब पुलिस के बीच खेला गया, जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब पुलिस को 26 अकों से हराकर चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि पंजाब पुलिस को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। दादी प्रकाशो तोमर ने इस अवसर पर अपने संस्मरण सुनाए। दादी ने बताया कि उन्होंने शूटिंग की शुरुआत 62 वर्ष की आयु में की थी, वे यह खेल बेटी और पोतियों को खिलाना चाहती थीं, परंतु वे खुद भी अभ्यास करके प्रतियोगिताओं में जाने लगीं और लोगों, समाज, परिवार के मजाक के बावजूद खेलना जारी रखा। दादी प्रकाशो तोमर ने कहा कि लोग मज़ाक में कहा करते थे कि दादी कारगिल जाएगी, जबकि मैं कहती थी कि मैं इस उम्र में भी सीखकर दिखाऊंगी और मैंने यह कर दिखाया।
दादी प्रकाशो तोमर सत्यमेव जयते, इंडियाज गॉट टैंलेट, गूगल प्रोग्राम, द कपिल शर्मा शो में भी सम्मानपूर्वक बुलाई जा चुकी हैं और फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने उनके जीवन पर आधारित सांड की आंख फिल्म भी बनाई है। दादी प्रकाशो तोमर कहती हैं कि उन्होंने जीवन में यह अनुभव किया है कि धन और दौलत ही सबकुछ नहीं होता, व्यक्ति छोड़कर चला जाएगा, लेकिन नाम हमेशा रहेगा और जो परिश्रम करेगा वो जरूर कामयाब होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि आदर्श महिला महाविद्यालय ने भिवानी को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर एक नई पहचान दी है, महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल, उद्योग, कला, आईएएस, आईपीएस एवं न्यायपालिका से लेकर कुशल गृहणी एवं देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में साल-दर-साल नई उपलब्धियां और प्रगति दिखाई देती है, जिसका श्रेय यहां के सामुहिक प्रयासों को जाता है। उन्होंने महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य भगीरथमल बुवानीवाला के जीवन संस्मरण को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
आदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा तभी सार्थक होगा, जब हम बेटियों पर भरोसा करेंगे, उन्हें काबीलियत दिखाने का माहौल और अवसर देंगे। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आदर्श महिला महाविद्यालय की बेटियां हर क्षेत्र में इतिहास रच रही हैं। शकुंतला बुवानीवाला ने महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। समारोह में महाविद्यालय की अध्यक्ष दर्शना गुप्ता, अजय बीडी गुप्ता, समाजसेवी सुरेश गुप्ता, डॉलर ग्रुप के प्रमोद गुप्ता, राधेश्याम बुवानीवाला, सुशील बुवानीवाला, वीरेंद्र गुप्ता, सुंदरलाल अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, पवन बुवानीवाला, मुकेश गुप्ता, प्रीतम अग्रवाल, पवन केडिया, अशोक गुप्ता, विजय किशन अग्रवाल, प्राचार्य डॉ रजनी राघव, प्रदीप बुवानीवाला, रंजना बुवानीवाला, मीनू बुवानीवाला, महिमा बुवानीवाला, कोणार्क बुवानीवाला, प्रणव, पूर्व पार्षद कैप्टन सुरेश तंवर, अजीत बामला, टूर्नामेंट आयोजन समिति से डॉ अपर्णा बत्रा, नीलम गुप्ता, डॉ इंदु शर्मा, संयोजक निशा शर्मा, नेहा गुप्ता, रश्मि बजाज, महाविद्यालय स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]