स्वतंत्र आवाज़
word map

युवाओं में लोगों की सोच बदलने की ता‍कत-निशंक

अंजुरानी के उत्कृष्ट योगदान को सराहा और सम्मानित किया

संसाधनहीन बच्चों के शैक्षणिक विकास में अंजुरानी का नाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 March 2020 01:50:09 PM

anjurani's outstanding contribution honored

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाली युवा सामाजिक कार्यकर्ता अंजुरानी को सम्‍मानित किया। उन्होंने गांव से बालश्रम को समाप्त करने और ऐसे बच्‍चों के माता-पिता को अपने बच्चे पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के अंजुरानी के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात पर प्रसन्‍नता जाहिर की कि अंजुरानी के निरंतर प्रयासों के कारण उसके जिले में पढ़ाई बीच में छोड़ चुके लगभग 700 बच्चों का स्कूलों में फिर से नाम लिखाया गया है।
रमेश पोखरियाल निशंक ने इस अवसर पर कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्‍य तय करेगा और राष्‍ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका होगी। उन्‍होंने कहा कि युवाओं में लोगों की सोच बदलने की ता‍कत है। अंजुरानी का ‘बुलंद उड़ान अभियान’ कई अन्य मुद्दों पर काम कर रहा है, इसके तहत अब तक 965 बाल अत्याचार के मामलों को हल किया जा चुका है और 40 बाल विवाह रोके गए हैं एवं 15 यौन उत्पीड़न के मामलों में भी उन्होंने प्रभावी हस्तक्षेप किया है। एचआरडी मंत्री ने समग्र शिक्षा के प्रयासों में अंजुरानी को हरसंभव सहयोग का आश्‍वासन दिया।
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अंजुरानी कई विषमताओं और असमानताओं के खिलाफ लड़ने के लिए आगे आई है, इस तरह उसने राष्‍ट्रनिर्माण में बड़ा योगदान किया है, ऐसे में उसके परिवार, समुदाय, समाज, सरकार और सहयोगियों की यह जिम्‍मेदारी बनती है कि वे इस काम में अंजुरानी का और भी ज्यादा सहयोग करें। मानव संसाधन विकास मंत्रालय 1 से 8 मार्च तक महिला सप्‍ताह मना रहा है, इसी के तहत 5 मार्च को मंत्रालय ने सामाजिक बदलाव में अहम योगदान करने वाली कुछ और भी युवा महिलाओं को सम्‍मानित किया था। इस मौके पर मंत्रालय के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]