स्वतंत्र आवाज़
word map

सीआईएसएफ करेगा जम्‍मू हवाई अड्डे की सुरक्षा

हवाई अड्डा निदेशक ने सीएएसओ को सौंपी चाबी की प्रतिकृति

सीआईएसएफ सुरक्षा के अंतर्गत हवाई अड्डों की संख्‍या 63 हुई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 March 2020 01:44:13 PM

cisf will protect jammu airport

जम्‍मू। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने जम्‍मू हवाई अड्डे की सुरक्षा संभाल ली है। इस इकाई का नेतृत्‍व कमांडेंट रेंक का अधिकारी करेगा। इससे पहले सीआईएसएफ को पिछले महीने की 26 तारीख को श्रीनगर हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी। इस अवसर पर एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीआईएसएफ हवाई अड्डा क्षेत्र के महानिरीक्षक वीएस मान मुख्‍य अतिथि के रूपमें शामिल हुए। इस दौरान सीआईएसएफ, भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण, सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी और एयरलाइन आपरेटर एयर इंडिया, एयर एशिया, इंडिगो, स्‍पाइस जेट, गो एयर आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
जम्‍मू के हवाई अड्डा निदेशक डॉ पीआर ब्‍यूरिया ने जम्‍मू हवाई अड्डे के कमांडेंट/ सीएएसओ गुरजीत सिंह को चाबी की प्रतिकृति सौंपी, जो सीआईएसएफ को सुरक्षा सौंपने का प्रतीक है। महानिरीक्षक वीएस मान ने हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों और साझेदारों के समन्वित प्रयास पर जोर दिया। वीएस मान, जम्‍मू हवाई अड्डे के कमांडेंट/ सीएएसओ और हवाई अड्डे के निदेशक ने हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग और हवाई पट्टी का दौरा किया एवं हवाई अड्डे के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा भी की। वीएस मान ने सीआईएसएफ के जवानों को भी संबोधित किया। इसीके साथ सीआईएसएफ सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले हवाई अड्डों की कुल संख्‍या 63 हो गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]