स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 05 April 2013 06:56:21 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के भूतल पर स्थित नए ढंग से सजे विवेकानंद और टैगोर कक्षों का दौरा किया, इन दोनों कक्षों में राष्ट्रपति के मेहमान ठहरते हैं। दोनों कक्षों को मरम्मत करने के बाद विभिन्न चित्र कलाओं, पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं और पुराने शानदार लकड़ी के समानों से सजाया गया है। नए विवेकानंद कक्ष का सबसे पहले इस्तेमाल प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी ने किया था, जिन्होंने अभी हाल ही में राष्ट्रपति भवन में गायन प्रस्तुत किया था।
वीडियों कांफ्रेंसिंग के लिए एक नया कमरा तैयार किया गया है, जहां से राष्ट्रपति कुलपतियों और जिन विश्वविद्यालयों के वे विजिटर हैं, उन विश्वविद्यालयों के छात्रों और अध्यापकों को संबोधित कर सकते हैं। कुछ कमरों को मिलाकर अनुसंधान और संदर्भ केंद्र बनाया गया है, जिसे राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन के अधिकारी उपयोग में ला सकते हैं। अधिकारियों के लिए भी एक नया सभा कक्ष तैयार किया गया है।