स्वतंत्र आवाज़
word map

इंदौर-किशनगढ़ के बीच उड़ान सेवा शुरु

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्‍टार एयर को सौंपा कार्य

विमान सेवा से लोग कर सकेंगे एक घंटे में पूरी यात्रा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 March 2020 12:57:54 PM

first flight service started between indore-kishangarh

इंदौर/ किशनगढ़। भारत सरकार की उड़ान यानी उड़े देश के आम नागरिक योजना के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंदौर (मध्‍य प्रदेश) से किशनगढ़ (अजमेर राजस्‍थान) के बीच पहली उड़ान सेवा शुरु कर दी है, जो सप्‍ताह में तीन दिन चलेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान सेवा से अबतक नहीं जुड़े क्षेत्रों को जोड़ने के अपने निरंतर प्रयास में उड़ान 3 के लिए बोली प्रक्रिया के दौरान स्‍टार एयर को इंदौर-किशनगढ़ मार्ग का कार्य सौंपा है। इस मार्ग पर विमान सेवा के शुरू होने के साथ उड़ान योजना के तहत 268 हवाई मार्ग पर सेवाएं उपलब्‍ध हो गई हैं।
आरसीएस-यूडीएएन के तहत स्टार एयर पहले से ही बेलगावी से इंदौर के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही है और अब रंगों की भूमि राजस्‍थान तक उसी मार्ग का विस्तार करेगी। इंदौर और किशनगढ़ के बीच की अनुमानित दूरी लगभग 550 किलोमीटर है और लोग इंदौर से किशनगढ़ सड़क मार्ग से 10 घंटे से अधिक समय में पहुंचते थे। अब इस मार्ग पर विमान सेवा के शुरू होने से लोग एक घंटे में यह यात्रा पूरी कर सकेंगे और प्रसिद्ध नौ ग्रहों के मंदिर, अजमेर शरीफ दरगाह, पुष्कर झील, फूल महल पैलेस, रूपनगढ़ किले इत्‍यादि का दर्शन भी कर सकते हैं।
किशनगढ़ भारत के मार्बल सिटी के रूपमें भी जाना जाता है और यह लाल मिर्च का बड़ा बाज़ार है। अबतक बेलगावी और किशनगढ़ के बीच कोई सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं थी और दोनों शहरों के बीच लगभग 1550 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को बस या ट्रेन से 24 घंटे से अधिक समय लगता था। इस मार्ग पर उड़ान सेवा से लोग अब केवल 3 घंटे में बेलगावी और किशनगढ़ की यात्रा कर सकेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]