स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्र सेवा में अथक परिश्रम जारी रखें-रक्षा सचिव

राजपूताना रेजिमेंट में वेतन लेखा भवन की आधारशिला रखी

रक्षा लेखा महानियंत्रक और रक्षा लेखा विभाग को बधाई दी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 March 2020 01:05:48 PM

foundation stone for pay accounts building laid in rajputana regiment

नई दिल्ली। भारत सरकार में रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने दिल्ली कैंट के राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट केंद्र में वेतन लेखा कार्यालय (अन्य रैंक)- पीएओ (ओआरएस) के भवन निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर रक्षा सचिव ने रक्षा लेखा महानियंत्रक और रक्षा लेखा विभाग को बधाई दी और उनसे कहा कि वे राष्ट्र की सेवा में अथक परिश्रम करना जारी रखें। उन्होंने कहा कि आरआरआरसी के कर्मचारी भी इस भवन निर्माण से लाभांवित होंगे।
रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने रक्षा लेखा विभाग के लिए 2024 की परिकल्पना कर प्रगतिशील मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए सीजीडीए के प्रयासों और उपायों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह भवन रक्षा लेखा विभाग को और अधिक कुशल बनाएगा। डॉ अजय कुमार ने रक्षा लेखा विभाग की डिजिटल पहलों और काम के विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधियों को स्वचालित करने की भी प्रशंसा की। सीजीडीए संजीव मित्तल ने कहा कि पीएओ ने कार्य के सभी क्षेत्रों में उच्च मानदंड स्थापित किए हैं और इसका उद्देश्य अन्य सेवाओं के साथ लेखा परीक्षा एवं लेखांकन में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करके इस संगठन को अधिक ऊंचाईयों तक ले जाना है।
सीजीडीए संजीव मित्तल ने ई-भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए डीएडी की पहलों की चर्चा की, इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-नकदी प्रबंधन उत्पाद के माध्यम से खाता अधिकारी गैरिसन इंजीनियर्स में ऑनलाइन भुगतान,पूर्व-सैनिकों की अंशदायी स्वास्थ्य योजना भुगतान के लिए एसबीआई-सीएमपी और डिजिटल इंडिया थीम के अनुरूप रक्षा क्षेत्र के असैन्य कर्मचारियों को वेतन और भत्ते के लिए प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण शामिल है। इस अवसर पर चीफ ऑफ स्टाफ दिल्ली एरिया मेजर जनरल आलोक काकर और कई सैन्य एवं असैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]