स्वतंत्र आवाज़
word map

देशवासी घरों में रहकर 'जनता कर्फ्यू' मनाएं!

कोरोना के विरुद्ध उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू की अपील

'विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भी भारत को सराहा है'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 21 March 2020 05:10:28 PM

vice president m. venkaiah naidu

नई दिल्ली। उपराष्‍ट्रपति एवं राज्‍यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों से कल 22 मार्च 2020 को अपने को घरों में सीमित रखने की अपील की है, जिससे कि कोरोना वायरस के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोका जा सके। उन्‍होंने कहा कि चूंकि वायरस शारीरिक संपर्क से फैलता है, इसलिए सामाजिक रूपसे दूरी बनाकर रखना, इस वायरस की इनक्‍यूबेशन अवधि के दौरान संपर्क से बचने के द्वारा इसके प्रसार को रोकने का एक प्रभावी माध्‍यम है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रविवार को सामाजिक दूरी बनाकर रखने के द्वारा ‘अपनी तथा दूसरों की देखभाल करने’ के एक प्रभावी माध्‍यम के रूप में ‘जनता कर्फ्यू’ मनाने की अपील की चिकित्‍सा विशेषज्ञों और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भी प्रमुख रूपसे हिमायत की है। वेंकैया नायडू ने राजनीतिक दलों, सिविल सोसायटी संगठनों एवं सभी संबंधित पक्षों से कोरोना वायरस द्वारा राष्‍ट्र के समक्ष उत्‍पन्‍न चुनौती का सामूहिक रूपसे मुकाबला करने के लिए आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की। उन्‍होंने यह भी कहा कि यह प्रत्‍येक नागरिक की जिम्‍मेदारी है कि वे इस चुनौती का मुकाबला करने की दिशा में दूसरों को शिक्षित एवं प्रोत्‍साहित करें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]