स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 05 April 2013 07:22:47 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नाबालिग लड़कियों के साथ 18 बलात्कार के तथा 9 सामूहिक बलात्कार के मामलों के आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया गया है। इसके अलावा लोक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने वाले विभिन्न प्रकार के माफियाओं, सांप्रदायिक, जघन्य एवं गंभीर प्रकृति के अपराधों में लिप्त ऐसे 175 लोगों विरूद्ध भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस प्रकार सपा सरकार में अब 202 अपराधियों के विरूद्ध रासुका मे कार्रवाई की गई है।
प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने कहा कि महिला उत्पीड़न के अपराधों के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर अमरोहा, कानपुर देहात व संभल में सामूहिक बलात्कार तथा बाराबंकी, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, गोंडा, चंदौली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, आगरा जिलों में नाबालिक लड़कियो के साथ बलात्कार की घटनाओं के प्रकरणो में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि शासन में ऐसे अपराधो को गंभीरता से लिया गया है तथा तत्परता से कार्रवाई के कड़े निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठतम स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की व्यवस्था की गई है।