स्वतंत्र आवाज़
word map

कंडीसौड थौलधार तहसील का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 05 April 2013 07:25:33 AM

vijay bahuguna

टिहरी, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कंडीसौड थौलधार के नवसृजित तहसील का उद्घाटन करने के साथ ही 4 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को दक्ष बनाने हेतु आईटीआई स्थापना करने की घोषणा की तथा यहां के मार्गों को डामरीकरण करने हेतु 10 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कंडीसौड स्थित झूला पुल के निर्माण एवं यहां के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की बालिकाएं 8वीं पास करने के उपरांत स्कूल छोड़ देती है, जिनको 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए 3 हजार रुपए धनराशि की एफडी प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र की लड़कियों को साइकिल प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन रोकने के लिए सरकार ने शिक्षा एवं पेयजल व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बजट दिया है। उन्होंने कहा कि अलग राज्य की धारणा तभी सार्थक होगी, जब सीमांत एवं दुर्गम क्षेत्रों में विकास होगा।
राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि यह एतिहासिक समय है, जबकि इस क्षेत्र के लिए तहसील की स्थापना की गई है। शिक्षा मंत्री नैथानी प्रसाद ने कहा कि सरकार ने टिहरी के लिए स्पोर्ट्स अकादमी और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी सौगात दी है। इस अवसर पर विधायक घनोल्टी महावीर सिंह रागड़ ने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिलाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंहा, पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूरी, ब्लॉक प्रमुख रजनी सजवाण, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]