स्वतंत्र आवाज़
word map

छावनी परिषदों में भी कोरोना के खिलाफ जंग

बुनियादी सेवाओं व जागरुकता के लिए अनेक कदम उठाए

रक्षामंत्री ने की छावनी परिषदों के कार्यों की समीक्षा बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 17 April 2020 12:31:54 PM

defense minister rajnath singh

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस रोकने के लिए देशभर में 62 छावनी परिषदों के कार्यकलापों की समीक्षा की है। महानिदेशक रक्षा संपदा (डीजीडीई) दीपा बाजवा ने इस अवसर पर रक्षामंत्री को कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में छावनी परिषद की प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया। दीपा बाजवा ने छावनियों में स्वच्छता, चिकित्सा, पीने के पानी की आपूर्ति जैसी बुनियादी आवश्यक सेवाओं के रखरखाव, क्वारंटाइन सुविधाओं के लिए अस्पतालों, स्कूलों, सामुदायिक भवनों की पहचान के लिए उठाए गए कदमों, रहवासियों के बीच जन जागरुकता के निरंतर उपायों एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कार्यों की भी रक्षामंत्री को जानकारियां दीं।
डीजीडीई दीपा बाजवा ने बताया कि गैरसरकारी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से कमज़ोर वर्गों को भोजन और राशन मुहैया करवाया जा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को यह भी बताया गया कि छावनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला प्रशासन और स्थानीय सैन्य प्रशासन के साथ लगातार समन्वय और संपर्क में हैं। रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने समीक्षा बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों से राज्य आपदा प्रबंधन कोष से कुछ अंश छावनी परिषदों को भी देने की चर्चा की। राजनाथ सिंह ने कहा कि छावनी परिषदों को विशेष रूपसे आबादी वाले नागरिक क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और धूम्रीकरण के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त प्रवासियों एवं दैनिक मजदूरों को भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए विशेष व्यवस्था की जानी जानी चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]