स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 22 April 2020 04:07:35 PM
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सचेत करते हुए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना संक्रमणग्रस्त देश के विभिन्न हिस्सों में काम के दौरान कई मीडियाकर्मियों के कोविड-19 की चपेट में आने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें देखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 की घटनाओं को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों संवाददाताओं, कैमरामैन, फोटोग्राफर्स को अपनी संपूर्ण देखभाल की सलाह जारी की है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी में कंटेंनमेंट जोन, हॉटस्पॉट और कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों में जाने वाले मीडियाकर्मियों को अपनी ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया घरानों के प्रबंधन से अनुरोध किया है कि वे फील्ड में तैनात अपने कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यालय में काम कर रहे अपने कर्मचारियों की भी आवश्यक देखभाल करें। पूरी एडवाइजरी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर भी पढ़ा जा सकता है। गौरतलब है कि पुलिस, डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही मीडियाकर्मी भी हॉटस्पॉट पर समाचार कवरेज कर रहे हैं, जिससे उनको भी कोरोना संक्रमण का उतना ही खतरा बना हुआ है और कुछ मीडियाकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आए हैं। इसे देखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।