स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 28 April 2020 04:57:52 PM
लखनऊ। कोरोना महामारी के इलाज और बचाव के लिए जहां डॉक्टर्स, नर्सेस एवं स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं, वहीं इससे उत्पन्न विपदा से निपटने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डाक विभाग भी एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। लखनऊ पुलिस के पुलिस उपायुक्त (मध्य) लखनऊ दिनेश सिंह ने मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुए एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला, इंस्पेक्टर हजरतगंज संतोष सिंह आदि के साथ लखनऊ जीपीओ पहुंचकर कोरोना फाइटर्स के रूपमें पोस्टमैन और डाककर्मियों को सम्मानित किया।
पुलिस विभाग की तरफ से सम्मानस्वरूप पोस्टमैन स्टाफ को मास्क, फेस कवर, हैंड ग्लव्स, सेनिटाइजर, साबुन, फ़ूड पैकेट और फल प्रदान किए गए। गौरतलब है कि वैश्विक कोरोना महामारी और तदनुसार लागू लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों के तमाम विभाग भी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्य कर रहे हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव संग पुलिस उपायुक्त और एडीसीपी को डाक टिकटों का एक खूबसूरत सेट भेंटकर उन्हें भी सम्मानित किया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) लखनऊ दिनेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना फाइटर्स के रूपमें डाककर्मियों की भूमिका सराहनीय है, संकट की इस घड़ी में लोगों तक जरूरी दवाएं पहुंचाने के साथ-साथ वे घर बैठे किसी भी बैंक से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। निदेशक डाक सेवाए कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना की इस विपदा में सभी विभागों का समन्वय बेहद जरूरी है, ताकि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आमजन को उनके डोर-स्टेप पर सेवाएं दी जा सकें। लखनऊ जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर राम बिलास, डाक निरीक्षक सचिन कुमार ने भी कोरोना फाइटर्स की हौसला अफज़ाई की।