स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 29 April 2020 05:09:29 PM
नई दिल्ली। सुरेश एन पटेल ने आज सतर्कता आयुक्त के रूपमें शपथ ली है। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए उन्हें वीडियो लिंक के माध्यम से पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सतर्कता आयुक्त शरदकुमार, आयोग के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सुरेश एन पटेल को बैंकिंग क्षेत्र में तीन दशक का लंबा अनुभव है। वह आंध्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। वह भारतीय बैंक संघ की प्रबंधन समिति एवं बैंकर्स ग्रामीण विकास संस्थान के सदस्य, नाबार्ड, आंध्र प्रदेश की राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति तथा बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल एंड एंटरप्रेंयोरशिप डेवलपमेंट के अध्यक्ष भी रहे हैं।
सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्त किए जाने के पूर्व सुरेश एन पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के विनियमन और पर्यवेक्षण तथा भुगतान एवं निपटान प्रणाली (बीपीएसएस) बोर्ड के एक स्थायी आमंत्रित सदस्य और बैंकिंग एवं वित्तीय धोखाधड़ी (एबीबीएफएफ) के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष या 65 साल की उम्र पूरी होने तक रहता है। केंद्रीय सतर्कता आयोग में एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त होते हैं।