स्वतंत्र आवाज़
word map

ई-लर्निंग बनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा साधन-वीसी

एलयू में ई-कंटेंट कमिटी ने किया एक वेबिनार का आयोजन

वेबिनार का शीर्षक था 'ई-लर्निंग: आज की आवश्यकता'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 2 May 2020 06:18:07 PM

elearning_webinar

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की ई-कंटेंट कमिटी ने आज एक वेबिनार का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था-ई-लर्निंग: आज की आवश्यकता। वेबिनार का शुभारम्भ लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय ने किया। उद्घाटन भाषण में कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय ने मौजूदा समय में ई-लर्निंग की महत्ता को रेखांकित किया और उसको शिक्षा क्षेत्र में बेहतर परिणामों के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बताया। भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पूनम टंडन ने ई-लर्निंग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक मित्तव्ययी साधन बताया। वेबिनार के पहले व्याख्यान में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुजीत कुमार दुबे ने ई-लर्निंग प्रणाली को शिक्षकों तथा शिक्षार्थियों के लिए कम समय व कम श्रम में अनुकूल परिणाम देने वाला साधन बताया।
लखनऊ विश्वविद्यालय की एडीशनल डीन अकादमिक एवं शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ किरण लता डंगवाल ने ई-लर्निंग को स्मार्ट स्टडी का साधन बताते हुए शिक्षा क्षेत्र में इसके योगदान की सार्थकता के विषय में विचार प्रस्तुत किए। डॉ विनीता प्रकाश प्रिंसिपल आईटी कॉलेज लखनऊ ने व्याख्यान में ई-लर्निंग और टेक्नोलॉजी पर आधारित शिक्षण को समय के साथ आगे बढ़ने का माध्यम बताया। प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी कॉमर्स विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय ने ई-लर्निंग को आज की ज़रूरत बताते हुए टेक्नोलॉजी के ज्ञान को अति आवश्यक बताया। वेबिनार में बड़ी संख्या में शिक्षकों और प्रशासकों ने पंजीकरण किया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]