स्वतंत्र आवाज़
word map

अंतर्धार्मिक विवाह की प्रोत्साहन राशि बढ़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 06 April 2013 11:00:47 AM

court marriage

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतर्जातीय और अंतर्धार्मिक विवाह करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जानेवाली धनराशि बढ़ाकर पचास हजार रूपए कर दी है। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव नेतराम ने बताया कि यह संशोधन 1 अप्रैल 2013 से प्रभावी हो गया है। गौरतलब है कि पूर्व में अंतर्जातीय व अंतर्धार्मिक विवाह करने वाले दंपति को सरकार से मात्र दस हजार रूपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाते थे।
इसी प्रकार डॉ अंबेडकर का जन्म दिवस मनाने हेतु जनपदों को धनराशि आवंटित की गई है। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव नेतराम ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जन्म दिवस समारोहों के आयोजन हेतु राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 26,25,000 रूपए की धनराशि का प्रावधान किया है। नेतराम ने बताया कि प्रत्येक जनपद को 35,000 रूपए जन्म दिवस समारोह के आयोजन के लिए दिए जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]