स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 19 May 2020 12:04:25 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की शेष परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी, जबकि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं उत्तर-पूर्वी दिल्ली सहित देशभर के छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी, सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे के बीच होंगी। इससे पहले 5 मई को एक वेबिनार में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 1-15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी।
रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते समय मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध था कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले और अब छात्र अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। एचआरडी मंत्री ने कहा कि हमने सीबीएसई को यह भी निर्देश दिया है कि वह परीक्षा आयोजित करते समय सामाजिक दूरी का ध्यान रखे, ताकि छात्रों और शिक्षकों का स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने परीक्षा के लिए छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।