स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 07 April 2013 10:55:08 AM
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अल्पसंख्यकों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। मंत्रालय की मुख्य पहल में सर्व शिक्षा अभियान, सहायता प्राप्त/सहायता रहित निजी संस्थाओं के लिए ढांचागत विकास के वास्ते वित्तीय सहायता की स्कीम और मदरसों में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना शामिल हैं। सर्व शिक्षा अभियान का लक्ष्य प्रारंभिक शिक्षा में छात्र-छात्राओं के बीच फर्क एवं सामाजिक अंतर को दूर करना है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सहायता प्राप्त ऐच्छिक मदरसों /मकतबों तक भी इस योजना का विस्तार किया गया है।
मंत्रालय ने राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के नए रूप साक्षर भारत का शुभारंभ किया है। इस स्कीम में अल्पसंख्यक महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मदरसों में अच्छी शिक्षा देने की योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ढांचागत सहायता संबंधी स्कीम पूरे देश के लिए है, लेकिन पात्र अल्पसंख्यक संस्थानों को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे जिलों, विकास खंडों और कस्बों को प्राथमिकता दी रही है, जहां अल्पसंख्यकों की आबादी 20 प्रतिशत से अधिक है।