स्वतंत्र आवाज़
word map

उपभोक्ता जलाएंगे घटिया सेट-टॉप-बाक्स

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 08 April 2013 08:36:21 AM

लखनऊ। जन अभियान समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक और व्यापारी नेता चंद्र कुमार छाबड़ा एवं महामंत्री श्रमिक नेता नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि सेट-टॉप-बाक्स को 50 प्रतिशत सरकारी सहायता सब्सिडी पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार को बाध्य किया जाएगा तथा इस हेतु लोगों को लामबंद कर बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
क्लेस्क्वायर में आयोजित जन अभियान समिति की बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि घोटालेबाजों की केंद्र सरकार ने करोड़ों की रिश्वत लेकर चाइनीज सेट-टॉप-बाक्स को खरीदने के लिए आमजन को बाध्य किया है। यह घटिया क्वालिटी के सेट-टॉप-बाक्स बिना किसी गारंटी, बिना रसीद तथा बिना किसी एक निर्धारित मूल्य पर बेचे जा रहे हैं, यह जनता की जेबो में डाका डालने का काम है।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जन जागरण अभियान के अंतर्गत, सामाजिक संगठनो की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सेट-टॉप-बाक्स लागू करने की असलियत का खुलासा किया जाएगा। जगह-जगह सेट-टॉप-बाक्स की होली जलाई जाएगी। बैठक में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से राम किशोर, एमएम गुप्ता, अतुल जैन, नसीम अंसारी, मोहम्मद रईस आदि थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]