स्वतंत्र आवाज़
word map

एलयू परीक्षा समिति ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

जुलाई-अगस्त में होंगी एलयू की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं

लेकिन एलयू की परीक्षाएं फिरभी कोविड संक्रमण के अधीन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 8 June 2020 02:47:37 PM

lucknow university (file photo)

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में परीक्षा समिति बैठक में वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे पहला निर्णय यह था कि यद्यपि परीक्षा सूची और दिन निर्धारित किए जा रहे हैं, परंतु यह सभी निर्णय राज्य सरकार के कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के किसी भी नियम या निर्णय के अधीन होंगे अर्थात जुलाई में उत्तर प्रदेश सरकार के क्या दिशा-निर्देश होंगे उसपर निर्भर करेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई और अगस्त महीने में कराई जाएंगी। स्नातकोत्तर परीक्षाएं 25 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होंगी। लॉ की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं क्रमश 28 जुलाई से 14 अगस्त के बीच और 28 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होंगी।
स्नातक वार्षिक परीक्षाएं 7 जुलाई से 25 जुलाई के बीच होंगी और सेमेस्टर सिस्टम की सभी स्नातक परीक्षाएं 23 जुलाई से 14 अगस्त के बीच होंगी। आगामी परीक्षाओं के लिए स्वकेंद्र भी बनाए जाएंगे, जिससे परीक्षार्थियों एवं शिक्षकों की न्यूनतम गतिशीलता हो। परास्नातक परीक्षाओं का मूल्यांकन संबंधित विभागों में किया जाएगा, जबकि स्नातक परीक्षाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालय में तथा कुछ महाविद्यालयों में कराया जाएगा। इस विकेंद्रीकरण से काफी कुछ बचाव किया जा सकेगा, इसीके साथ परीक्षा केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि वे लोग कोविड-19 के संदर्भ में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]