स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 12 June 2020 05:49:03 PM
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी की वजह से आपूर्ति श्रृंखला में हुए व्यवधानों के कारण भारतीय विक्रेताओं के साथ मौजूदा सभी सैन्य सामग्री अधिग्रहण अनुबंधों के लिए प्रदायगी की अवधि चार महीने बढ़ा दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की विधिवत रूपसे अनुमोदित मंत्रालय की अधिग्रहण इकाई ने आज इस आशय का एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अप्रत्याशित घटना के कारण यह चार महीने की अवधि के लिए लागू होगा, यानी 25 मार्च 2020 से 24 जुलाई 2020 तक। आदेश में कहा गया है कि अनुबंधित उपकरण या सेवा की प्रदायगी में देरी और परिसमापन क्षतिपूर्ति शुल्क लगाने की गणना करते समय इन्हें अप्रत्याशित घटना की अवधि से बाहर रखा जाएगा।
इस उपाय से घरेलू रक्षा उद्योग को राहत मिलेगी, जिसके उत्पादन की समय-सीमा कोविड-19 स्थिति के कारण प्रतिकूल रूपसे प्रभावित हुई है। हालांकि एमओडी के आदेश में उल्लेख किया गया है कि भारतीय विक्रेता विस्तारित प्रदायगी अवधि के भीतर अनुबंधित वस्तुओं की प्रदायगी करने के लिए स्वतंत्र हैं। आदेश के अनुसार इस निर्णय को प्रभावी बनाने के लिए अनुबंध से सम्बंधित कोई पृथक संशोधन की आवश्यकता नहीं है। आदेश में कहा गया है कि विदेशी विक्रेता इस संबंध में रक्षा मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं, मंत्रालय सम्बंधित देशों की स्थिति के आधार पर मामलों पर विचार करेगा।