स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रोजेक्ट्स अवार्ड के लिए नामांकन कराएं

आईएनईए का इनोवेटिव स्टूडेंट प्रोजेक्ट्स अवार्ड 2020

नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 25 June 2020 05:35:16 PM

innovative student projects award

नई दिल्ली। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्‍वायत्तशासी संस्‍थान इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग यानी आईएनईए ने इनोवेटिव स्टूडेंट प्रोजेक्ट्स अवार्ड 2020 के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। इसमें भाग लेने के लिए तीन श्रेणियों के छात्रों की परियोजनाएं पात्र होंगी-शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 के लिए 31 जुलाई 2020 तक पूरी हो चुकीं बीई बीटेक अथवा बीएससी (इंजीनियरिंग) की अंतिम वर्ष (चतुर्थ वर्ष) की परियोजनाएं, शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 के दौरान 1 जुलाई 2019 से 31 जुलाई 2020 के बीच जांच की गई एमई अथवा एमटेक या एमएससी (इंजीनियरिंग) की थीसिस और 1 जून 2019 से 31 मई 2020 के बीच जांच एवं स्‍वीकार की गई पीएचडी की थीसिस।
आईएनईए ने इंजीनियरिंग शिक्षा के तीन चरणों स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट में से किसी भी स्तरपर छात्रों की नवोन्‍मेषी एवं रचनात्मक अनुसंधान परियोजनाओं की पहचान करने के लिए 1998 में इनोवेटिव स्टूडेंट प्रोजेक्ट्स अवार्ड की स्थापना की थी। यह अवार्ड विशेष रूपसे उद्योग, अनुसंधान प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक संस्थानों के बीच संयुक्त परियोजनाओं को प्रोत्साहित करता है। यह युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें मान्यता एवं प्रोत्साहन प्रदान करने का एक प्रयास है। बाइस वर्ष में इस अवार्ड के प्रति छात्रों की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक रही है। अकादमी विभिन्‍न समुदायों और पेशों तक इसकी व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।
इनोवेटिव स्टूडेंट प्रोजेक्ट्स अवार्ड के लिए नामांकन उन इंजीनियरिंग कॉलेजों, संस्‍थानों के प्राचार्य, डीन, प्रमुख, रजिस्ट्रार अथवा निदेशक द्वारा भेजना अनिवार्य है, जहां उम्मीदवार ने डिग्री हासिल करने के लिए अपनी परियोजना या थीसिस को पूरा किया है। नामांकन के लिए आवेदन उस संगठन के माध्यम से भेजने की आवश्‍यकता नहीं है, जहां उम्मीदवार वर्तमान में काम कर रहे हैं। नामांकन इंजीनियरिंग कॉलेजों या संस्थानों से स्नातक, स्नातकोत्तर अथवा डॉक्टरेट स्तरसे संबंधित परियोजना/ थीसिस के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है। इच्छुक उम्मीदवार आईएनईए की वेबसाइट www.inae.in पर और https://www.inae.in/innovative-student-projects-award/ लिंक से नामांकन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]