स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 27 June 2020 06:19:51 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष सुरक्षा बल-उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के गठन का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन की प्रक्रिया तुरंत प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक विशेष सिक्योरिटी फोर्स के गठन की आवश्यकता है जो प्रोफेशनल तरीके से सुरक्षा कार्यों को सम्पादित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की सुरक्षा के लिए विशेष ट्रेनिंग करवाई जाएगी, उसे आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया हैकि अधिकार सम्पन्न यह बल उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल, टर्मिनल, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक और तीर्थ स्थलों, अन्य संस्थानों, जनपदीय योजनाओं आदि की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि सुरक्षा बल का मुख्यालय लखनऊ में प्रस्तावित है, प्रथम चरण में इस बल की 5 बटालियन गठित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में शीघ्र ही रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।