स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 30 June 2020 01:39:52 PM
नई दिल्ली। भारत की संप्रभुता एवं अखंडता, रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था एवं भारत के मोबाइल उपभोक्ताओं की नुकसानदेह जासूसी करने वाले चीन के 59 मोबाइल ऐप को भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। भारत के मोबाइल उपभोक्ताओं के मोबाइल में लोड टिकटॉक शेयरइट जैसे 59 ऐप उपयोग करना अब कानूनन निषेध हो गया है, इसलिए मोबाइल उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे प्रतिबंधित किए गए चीन के ऐप्स को अपने मोबाइल से तत्काल डिलीट कर दें। भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत दी गई सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना के उपयोग को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया एवं सुरक्षा उपाय) नियम 2009 के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए और उससे ख़तरों की उभरती प्रकृति को देखते हुए चीन के 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि उसे उपलब्ध जानकारी के मद्देनज़र ये ऐप्स उन गतिविधियों में लगे हुए हैं, जो भारत की संप्रभुता-अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह हैं, मोबाइल के उपभोक्ताओं और उनके निजी डाटा की जासूसी कर रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि पिछले कुछ वर्ष में डिजिटल की दुनिया में तकनीकी प्रगति करके और दुनिया के देशों के लिए प्राथमिक बाज़ार के मामले में भारत एक प्रमुख नवप्रर्वतक देश के रूपमें उभरा है। हाल ही में गौर किया गया है कि चीन के मोबाइल ऐप्स से बाह्य गतिविधियों से भारत की संप्रभुता और सुरक्षा और भारतीय नागरिकों की निजता को बड़ा खतरा उत्पन्न हुआ है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से तमाम शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉएड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई मोबाइल ऐप जासूसी में संलिप्त हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि उसके पास भारत में मोबाइल ऐप्स के दुरुपयोग के बारे में विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट हैं। इनमें भारत के मोबाइल उपभोक्ताओं का डाटा चोरी करके उसे अनधिकृत तरीके से उन सर्वरों पर प्रसारित किया जा रहा है, जो भारत के बाहर स्थित हैं। इन आंकड़ों का संकलन और इनकी माइनिंग एवं प्रोफाइलिंग उन तत्वों द्वारा की जा रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिए बेहद ख़तरनाक हैं। इस प्रकार उसका प्रभाव अंततः भारत की संप्रभुता और अखंडता और भारतीय मोबाइल फोन धारकों के लिए नुकसानदेह है। यह काफी गंभीर मामला और तत्काल चिंता का विषय है, जिसके लिए तुरंत कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता जरूरी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने भी इन दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए एक व्यापक सिफारिश भेजी थी। गृह मंत्रालय का कहना है कि यह कदम करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा और इन पर प्रतिबंध का निर्णय भारतीय साइबर स्पेस की सुरक्षा एवं संप्रभुता सुनिश्चित करने और भारतीयों की जासूसी रोकने के लिए एक लक्षित कदम है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय को कुछ ऐप्स के संचालन के संबंध में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के जोखिम के बारे में नागरिकों की चिंताओं को जाहिर करने वाली कई प्रस्तुतियां भी मिलती रही हैं, जिनकी सतत समीक्षा की जा रही थी। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-आईएन) को सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी मुद्दों पर डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता के उल्लंघन की शिकायतों की पुष्टियां हुई हैं। इसी प्रकार संसद के बाहर और भीतर भी विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को उठाया है और इसी तरह की चिंताएं जताई हैं। भारतीय नागरिकों की निजता के साथ-साथ भारत की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए देश में एक व्यापक जन भावना भी उमड़ रही थी। गृह मंत्रालय को इनके आधार पर और हाल में प्राप्त विश्वसनीय इनपुट से पता चला है कि ऐसे ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करते हैं, इसलिए भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए गए कुछ ऐप्स के उपयोग पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
प्रतिबंधित ऐप्स-टिकटॉक, शेयरइट, कवाई, यूसी ब्राउजर, बैडू मैप, शीइन, क्लैश ऑफ किंग्स, डीयू बैटरी सेवर, हेलो, लाइकी, यूकैम मेकअप, मी कम्युनिटी, सीएम ब्राउजर, वायरस क्लीनर, एपीयूएस ब्राउजर, आरओएमडब्ल्यूई, क्लब फैक्टरी, न्यूज़डॉग, ब्यूटी प्लस, वीचैट, यूसी न्यूज़, क्यूक्यू मेल, वीबो, जेंडर, क्यूक्यू म्यूज़िक, क्यूक्यू न्यूज़फीड, बिगो लाइव, सेल्फी सिटी, मेल मास्टर, पैरेलल स्पेस, मी वीडियो कॉल-श्याओमी, वी सिंक, ईएस फाइल एक्सप्लोलर, विवा वीडियो-क्यूयू वीडियो, इंक मीटू, विगो वीडियो, न्यू वीडियो स्टेटस, डीयू रिकॉर्डर, वॉल्ट-हाइड, कैचे क्लीनर डीयू ऐप स्टूडियो, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउजर, हागो प्ले विद न्यू फ्रेंड्स, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर-चीता मोबाइल, वंडर कैमरा, फोटो वंडर, क्यूक्यू प्लेयर, वी मीट, स्वीट सेल्फी, बैडू ट्रांसलेट, वीमेट, क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर, क्यूक्यू लॉन्चर, यू वीडियो, वी फ्लाई स्टेटस वीडियो, मोबाइल लीजेंड्स, डीयू प्राइवेसी ऐप्स, जिन्हें भारत में उपयोग पर पूर्णरूप से कानूनन प्रतिबंधित कर दिया गया है।