स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 2 July 2020 02:47:12 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की कटिबद्धता और आतंकवाद के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नौ व्यक्तियों को गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित करके उनका नाम अधिनियम की चौथी अनुसूची में शामिल करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसी व्यक्ति को आतंकवादी नामज़द करने के प्रावधान को शामिल करने के लिए अगस्त 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 में संशोधन किया था। इस संशोधन से पहले केवल संगठनों को ही आतंकवादी संगठन नामज़द किया जा सकता था।
गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले साल संसद में गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 में संशोधन पर बहस के दौरान आतंकवाद से मज़बूती से लड़ने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को जोरदार ढंग से व्यक्त करते हुए इससे निपटने का राष्ट्रीय संकल्प स्थापित किया था। कानून में संशोधन के बाद केंद्र सरकार ने सितंबर 2019 में चार व्यक्तियों-मौलाना मसूद अजहर, हाफिज़ सईद, ज़कीउर्रहमान लखवी और दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी घोषित किया था। ये सभी व्यक्ति पाकिस्तान सीमापार और विदेशी धरती से भारत के खिलाफ आतंकवाद की विभिन्न घटनाओं में शामिल हैं। ये अपनी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और विघटनकारी खालिस्तान मूवमेंट में शामिल होकर तथा उसके समर्थन के जरिए भारत के पंजाब प्रांत में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर अपने घृणित कृत्यों से लगातार देश को अस्थिर करने का प्रयास कर चुके हैं और उसमें संलिप्त हैं।
गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम की अनुसूची में शामिल अवांछित वांछित आतंकवादियों अपराधियों का ब्यौरा इस प्रकार है-वाधवा सिंह बब्बर पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख। लखबीर सिंह पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फ़ैडरेशन का प्रमुख। रणजीत सिंह पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स का प्रमुख। परमजीत सिंह पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स का प्रमुख। भूपिंदर सिंह भिंडा जर्मनी में रहने वाला आतंकवादी संगठन खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स का प्रमुख सदस्य। गुरमीत सिंह बग्गा जर्मनी में रहने वाला आतंकवादी संगठन खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स का प्रमुख सदस्य। गुरपतवंत सिंह पन्नुन अमरीका में रहने वाला गैरकानूनी संस्था सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख सदस्य। हरदीप सिंह निज्जर कनाडा में रहने वाला खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख। परमजीत सिंह ब्रिटेन में रहने वाला आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख।