स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 9 July 2020 02:53:48 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन और उज्बेकिस्तान के नए मिशन प्रमुखों ने भेंट करते हुए उन्हें अपना परिचय दिया। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कोविड-19 महामारी के चलते राष्ट्रपति भवन में वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से परिचय पत्र स्वीकार किए गए हैं। अपना परिचय प्रस्तुत करने वाले हेड ऑफ मिशन इस प्रकार हैं-न्यूज़ीलैंड के उच्चायुक्त डेविड पाइन, यूनाइटेड किंगडम के उच्चायुक्त सर फिलिप बार्टन और उज्बेकिस्तान गणराज्य के राजदूत अखातोव दिलशोद खामीदोविच। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर राजदूतों को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर कहा कि भारत के इन तीनों देशों के साथ गहरे संबंध हैं और अहम वैश्विक मुद्दों पर उनके साथ एक साझा दृष्टिकोण इन संबंधों की विशेषता है। राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी से प्रभावी रूपसे निपटने के लिए वैश्विक सहयोग को बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रयासों में भारत आगे बढ़कर काम कर रहा है। इन तीनों देशों से घनिष्ठ और मित्रतापूर्ण संबंधों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूपमें भारत वैश्विक शांति और संपन्नता को मजबूती देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।