स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 April 2013 08:28:50 AM
नई दिल्ली। पाकिस्तान से आए 480 हिंदुओं के वीजा की अवधि को एक माह बढ़ाए जाने का विश्व हिंदू परिषद ने जहां स्वागत किया है, वहीं सरकार से इन सभी पाक पीड़ित लोगों की सहायता हेतु उन्हें हर प्रकार की नागरिक सुविधाएं दिए जाने की मांग दोहराई है। विहिंप दिल्ली के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि मात्र वीजा बढ़ाए जाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इन पीड़ितों को अविलंब सभी नागरिक सुविधाएं दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने घोषणा की कि विहिंप उन सभी पाक हिंदुओं का स्वागत करेगी, जिन्होंने यातनाएं सहकर वतन तो छोड़ा किंतु स्वधर्म नहीं छोड़ा, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हम उन सभी लोगों का भी सार्वजनिक रूप से सम्मान करेंगे, जिन्होंने पाकिस्तानी कट्टरपंथियों से अपना धर्म व जान बचाकर भारत में शरण लेने आए 480 हिंदुओं की सहायता व रक्षा की है। विहिंप ने इन सभी को भारत की नागरिकता प्रदान करने की मांग की है।
विहिंप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि पाकिस्तान से आए इन हिंदुओं के एक माह के वीसा की अवधि 8 अप्रैल 2013 को समाप्त हो चुकी थी, मंगलवार को केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय से वीजा बढ़ाने की खबर से कुछ राहत तो मिली, किंतु सरकार से नागरिक सुविधाओं के नहीं मिलने के चलते जो कठिनाई उन्हें हो रही है, वह अवर्णीय है। उन्होंने मांग की है कि भारत सरकार तुरंत सभी मुस्लिम जिहादी आतंकवाद के शिकार परिवारों को भारत की सभी नागरिक सुविधाएं दे, जिससे ये कम से कम यहां आकर तो सुकून से रह सकें। विनोद बंसल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने इन सभी परिवारों का, जिन्होंने यातनाएं सह कर पाकिस्तान छोड़ा, किंतु अपना हिंदू धर्म नहीं छोडा, सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पश्चिमी दिल्ली के टेगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास तितारपुर में भारतीय नव वर्ष (विक्रमी संवत 2070) की पूर्व संध्या पर रखा गया।