स्वतंत्र आवाज़
word map

पांच अपराधियों पर एक से पांच लाख तक ईनाम

यूपी पुलिस का कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 April 2013 08:33:39 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से पांच कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी अथवा गिरफ्तारी हेतु परिणामजनक सूचना देने के लिए एक से पांच लाख रुपए तक के ईनाम की घोषणा की गयी है। प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि पुरस्कार घोषित इन अपराधियों पर हत्या, डकैती, फिरौती हेतु अपहरण, बलवा, लूट व अन्य जघन्य अपराध के मामले हैं।
उन्होंने बताया कि चित्रकूट जिले के थाना बहिलपुरवा क्षेत्रांतर्गत बरुई निवासी सुदेश पटेल उर्फ बलखड़ उर्फ बलखड़िया की गिरफ्तारी पर पांच लाख रुपए का ईनाम रखा गया है। इसके विरुद्ध हत्या, फिरौती हेतु अपहरण, भयादोहन, डकैती, हत्या सहित डकैती, बलवा सहित हत्या का प्रयास, डीएए एक्ट एवं गैंगेस्टर एक्ट आदि के कुल 62 अभियोग पंजीकृत हैं। वह इन सभी अभियोगों में वांछित है और फरार चल रहा है।
चित्रकूट जिले के थाना मारकुंडी क्षेत्रांतर्गत सोसाइटी कोलान मजरा डोडामाफी निवासी बबुली कोल एवं चित्रकूट जिले के ही थाना कोतवाली कर्वी क्षेत्रांतर्गत बरमपुर निवासी जुग्गीलाल पटेल उर्फ नरपत उर्फ लंबे पर क्रमशः दो-दो लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है, जिन पर 10-10 अभियोग पंजीकृत हैं। बागपत जिले के थाना छपरौली क्षेत्रांतर्गत चांदन निवासी कुख्यात सुकरम पाल उर्फ भगत की गिरफ्तारी पर भी दो लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। इसके विरुद्ध कुल 13 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें से 5 अभियोगों में यह वांछित और फरार चल रहा है। बिजनौर जिले के थाना मंडावर क्षेत्रांतर्गत मौज्जमपुर सुजान निवासी कपिल कटारिया उर्फ सोनू की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का ईनाम रखा गया है। इसके विरुद्ध हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, बलवा एवं गैंगेस्टर आदि के कुल 19 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें से 8 अभियोगों में वह वांछित और फरार चल रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]