स्वतंत्र आवाज़
word map

ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेता

अभिजीत पॉल की लघु फिल्म एम आई? को प्रथम पुरस्कार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने दी विजेताओं को बधाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 21 August 2020 01:53:54 PM

winner of online short film competition

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 के एक हिस्से के रूपमें ‘ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता’ का आयोजन किया था, इसमें अभिजीत पॉल की लघु फिल्म एम आई? को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्‍य इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस से ठीक कुछ दिन पहले देशभक्तिपूर्ण माहौल बनाना था। इस प्रतियोगिता को 14 जुलाई 2020 को माईगव पोर्टल पर लाइव किया गया था और इसका समापन 7 अगस्त 2020 को हुआ था। प्रविष्टियां प्राप्त करने के लिए www.MyGov.in वेबसाइट पर प्रतियोगिता को होस्ट किया गया था। ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता की प्रविष्टियों के लिए थीम देशभक्ति से जुड़ी हुई थी। यही नहीं इसे राष्ट्र की प्रगति के नए मंत्र के रूपमें ‘आत्मनिर्भरता’ से जोड़ा गया था।
प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार देबोजो संजीव अब इंडिया बनेगा भारत को और तीसरा पुरस्कार युवराज गोकुल 10 रूपीज को मिला है। बाकी शिवा सी बिरादर रेस्‍पेक्‍ट (सम्‍मान), समीरा प्रभु बीज आत्मनिर्भरतेचे (आत्मनिर्भरता का बीज), पुरु प्रियम मेड इन इंडिया, शिवराजमाइंड योर बिजनेस, मध्य प्रदेश माध्यम हम कर सकते हैं, प्रमोद आर काणाद काइगलू, रामकिशोरसोल्‍जर, राजेश बी आत्‍म वंदन फॉर नेशन को विशेष उल्लेख पुरस्कार दिया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट में प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी है और बहुमूल्‍य योगदान देने के साथ-साथ लघु फिल्म प्रतियोगिता को अत्‍यंत सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]