स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 April 2013 08:47:12 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार पांच मुस्लिम बाहुल्य जनपदों एवं 26 असेवित जनपदों के 23 असेवित विकास खंडों में केंद्र एवं राज्य सरकार के वित्त पोषण से नये माडल राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नये माडल राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना में केंद्र सरकार 33 प्रतिशत एवं राज्य सरकार67 प्रतिशत वित्त पोषण कर रही है। जिन 5 मुस्लिम बाहुल्य जनपदों में महाविद्यालय खोले जा रहे हैं उनके नाम हैं-गोंडा, बहराइच, मुरादाबाद, सुल्तानपुर तथा मुजफ्फरनगर।
इसी प्रकार 26 असेवित जनपदों के 23 असेवित विकास खंडों में बलरामपुर जनपद में रेहराबाजार, गैसड़ी, गैडास बुजुर्ग, रामपुर जनपद के सैदनगर, सोनभद्र के नगवां, कुशीनगर के सुकरौली, गोंडा के पड़रीकृपाल, बभनजोत, हलधरमऊ, इटियाथोक, मुजेहना, खीरी के ईशानगर, बांकेगंज, रमियाबहार, पसगवां, बिजुआ, ललितपुर के बार, बाराबंकी के देवा, सूरतगंज, डलई, हरदोई के टोडरपुर, शाहजहांपुर के खुटार, सिधौली, कांठ, मदनापुर, जैतीपुर, संतकबीरनगर के मेंहदावल, साथा, बुलंदशहर के दानपुर, अरनियां, अगौता, श्रावस्ती, के गिलौला, जमुनहा, महोबा के पनवाड़ी, सीतापुर के कसमंडा, बदलामऊ, मछरहटा, बहराइच के विश्वेश्वरगंज, फरखपुर, बलहा, चितौरा, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, नवाबगंज, फखरपुर, रिसिया, तजवापुर, उन्नाव के औरास, बिछिया, असोहा, नवाबगंज, हिलौली, चौरासी, सुल्तानपुर के दूबेपुर, जगदीशपुर, कुड़वार, शुकुल बाजार, सिंहपुर, मुरादाबाद के मूढ़ा पांडे, असमौली, भगतपुर, टांडा, बिलारी, छजलैट, दिलारी, धींगपुर, पुनवासा, संभल, ठाकुरद्वारा, बदायूं के समरेर, जगत, सालारपुर, सिद्धार्थनगर के खेसरहा, खुनियांव, बस्ती के सल्टोआ, पीलीभीत के कलौरी खेड़ा, बरखेड़ा, बिलसंडा, मुजफ्फरनगर के बघारा, बुढ़ाना, चरथावल, जानसठ, कैरान, कांधला, मोरना, मुजफ्फरनगर, पुरकाजी, शाहपुर, थाना भवन, उन तथा रायबरेली के दलोह व सताव असेवित तथा मुस्लिम बाहुल्य विकास खंडों में नये माडल राजकीय माहविद्यालयों की स्थापना की जानी है।