स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 April 2013 08:58:29 AM
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ अज़ीज़ कुरैशी ने देश व प्रदेश के नागरिकों को, भारतीय कालचक्र गणना (विक्रमी संवत्) के अनुसार मनाये जाने वाले नव वर्ष चैत्र शुक्लादि प्रतिपदा/नवसंवत्सर की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। देश के अलग-अलग प्रांतों में उगादी, गुडीपड़वा, चेटिचंद, नवरेह आदि भिन्न-भिन्न नामों से मनाये जाने वाले इस पर्व की पूर्व संध्या पर जारी शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि विक्रमी संवत् 2070 सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति तथा खुशियों का संचार करे, लोगों के हृदय में सामाजिक सद्भाव तथा समरसता की भावना बढ़े, समाज में एकता तथा भाईचारे की भावना का संचरण हो ताकि देश व राज्य की तरक्की के लिए एक अच्छा माहौल विकसित हो सके।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी नववर्ष प्रतिपदा, चैत्र नवरात्रा व चेटीचंद के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह पर्व राष्ट्रीय एकता व सद्भाव को बढ़ाते हैं, नवरात्र व चेटीचंद के पर्व हमें आत्मिक शुद्धता एवं सदाचरण की प्रेरणा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से त्यौहारों को हर्ष व उत्साह से मनाने का आह्वान करते हुए आशा व्यक्त की कि ये त्यौहार सभी के जीवन में समृद्धि व खुशियां लायेंगे।