स्वतंत्र आवाज़
word map

एएमयू में मेडिकल परीक्षा केंद्र का उद्घाटन

परीक्षा केंद्र में शिक्षा एवं अध्ययन क्षेत्र विशेष रूपसे शामिल

'एएमयू की शैक्षणिक उत्कृष्टता अमूल्य राष्ट्रीय संपत्ति है'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 28 August 2020 03:52:10 PM

ramesh pokhriyal 'nishank' inaugurates the examination centre in the amu

नई दिल्ली/ अलीगढ़। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखलियाल ‘निशंक’ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परीक्षा केंद्र का वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस परीक्षा केंद्र के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 2 करोड़ रुपये की सहायता दी है। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि विश्व कोविड-19 के कारण अवरोध का सामना कर रहा है एवं इसमें शिक्षा और अध्ययन क्षेत्र विशेष रूपसे सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि अध्ययन केंद्र और विद्यार्थी इससे प्रभावित न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने स्वतंत्रता संग्राम में निर्णायक भूमिका निभाई थी और यह अभी भी देशभक्ति का सशक्त भाव दर्शाता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एएमयू की शैक्षणिक उत्कृष्टता ने इसे अमूल्य राष्ट्रीय संपत्ति बनाया है और कोरोना महामारी के समय इसके मेडिकल कॉलेज आशा की नई किरण बन कर उभरे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस की विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर सकारात्मक बदलाव के साथ संपूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति को बधाई दी। शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय के समेकित विकास करने और नई ऊंचाइयों को छूने की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह वैश्विक स्तर पर ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार के क्षेत्र में एक आदर्श विश्वविद्यालय बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में युवाओं में शिक्षा के दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्धता बनाने रखने में सहायता करने वाले विश्वविद्यालय के शिक्षक कोरोना योद्धा हैं।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखलियाल ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र के उद्घाटन से जेएनएमसी की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया है और मुझे विश्वास है कि संस्थान के मेडिकल छात्र नई ऊंचाइयों को छुएंगे और राष्ट्र को गर्व का अहसास कराएंगे। उन्होंने कहा कि जेएनएमसी और एएमयू के छात्रों में विश्वस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित करने के लक्ष्य से बनी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने के दृष्टिकोण को पूरा करने की संभावना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]