स्वतंत्र आवाज़
word map

इग्नू का छब्बीसवाँ दीक्षांत 12 अप्रैल को होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 April 2013 09:49:24 AM

ignou

लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का छब्बीसवाँ दीक्षांत समारोह शुक्रवार 12 अप्रैल 2013 को अपरान्ह साढ़े 11 30 बजे आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह इग्नू परिसर मैदान गढ़ी नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा, जहां राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मुख्य अतिथि होंगे। जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, समारोह के सम्मानित अतिथि होंगे, यह कार्यक्रम इग्नू के 48 क्षेत्रीय केंद्रों पर उपग्रह द्वारा टेलीकान्फ्रेन्सिग के माध्यम से साथ-साथ आयोजित किया जायेगा।
क्षेत्रीय निदेशक, लखनऊ डॉ मनोरमा सिंह ने बताया कि लखनऊ का कार्यक्रम लखनऊ के क्रिश्चियन डिग्री कालेज में फेयरफील्ड हाल आयोजित किया जायेगा एवं लखनऊ के कार्यक्रम में जीबी पटनायक, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सम्मानित अतिथि होंगे। इस दीक्षांत समारोह में 1,58,385 छात्र विभिन्न डिग्रियां एवं डिप्लोमा प्राप्त करेंगे जिनमें से 2246 छात्र लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र पर अपनी उपाधि प्राप्त करेंगे। डॉ सिंह ने यह भी बताया कि प्रथम बार उन अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र स्तर पर दिया जायेगा, जिन्होने अपने कार्यक्रम में पूरे भारवर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हैं।
इस दीक्षांत समारोह में 7 स्वर्ण पदक दिये जायेंगे। इग्नू के बीएड कार्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए संध्या खरे को स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा। एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी हेतु स्वर्ण पदक वैदेही शरण पलिया को प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 5 स्वर्ण पदक डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रदान किया जायेगा।
लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र पर सबसे अधिक संख्या में बीसीए के छात्र उपाधि प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त 300 छात्रों को बीएड की उपाधि, 705 छात्रों को स्नातक स्तर की उपाधि, 285 छात्रों को परास्नातक के विभिन्न विषयों में उपाधियां, 300 छात्रों को एमसीए की डिग्री एवं 332 छात्रों को कंप्यूटर में स्नातक की उपाधि प्रदान की जायेगी। डॉ मनोरमा सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि सभी को पत्र से दीक्षांत समारोह हेतु आमंत्रण भेजा गया है और यदि किसी को इसके अतिरिक्त कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ पर संपर्क कर सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]