स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 3 October 2020 01:01:31 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा कार्य और खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने सीआरपीएफ दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली का स्वागत किया, जो गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू होकर गांधी जयंती पर नई दिल्ली में राजपथ पर संपन्न हुई। सीआरपीएफ दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली ने 16 दिन में दिल्ली तक पहुंचने के लिए लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा तय की है। गुरुग्राम में सीआरपीएफ अकादमी से निडर योद्धाओं की रैली में सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ एपी माहेश्वरी शामिल हुए, जिन्होंने गुरुग्राम से राजपथ तक यात्रा का नेतृत्व किया। किरेन रिजिजू ने कहा कि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के आंतरिक सुरक्षा योद्धा सक्रिय रूपसे कई संघर्ष क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं।
खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सीआरपीएफ के बहादुर जवानों ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया है, कई निर्भीक योद्धाओं ने अपनी सेवा के दौरान गंभीर दुर्घटनाओं में महत्वपूर्ण अंगों को खोया है। किरेन रिजिजू ने टीम के साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि सीआरपीएफ ने देशभर में फिट इंडिया मूवमेंट में भाग लिया है। उन्होंने बल के व्यावसायिक कुशलता की भी सराहना की। रैली प्रतिभागियों में शौर्य चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ में सेकंड-इन-कमांड आरके सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने झारखंड के लोहरदग्गा में एक ऑपरेशन में अपना पैर खो दिया था। साइकिल रैली दल में सीआरपीएफ महिला बटालियन की 6 महिलाएं भी हैं, जिन्होंने दृढ़ संकल्प और साहस का परिचय दिया है। इससे पहले किरेन रिजिजू ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर राजघाट जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग की सचिव शकुंतला डी गैमलिन और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।