स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 12 April 2013 10:30:13 AM
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग के लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थान (आईआईआईडीईएम) ने भारत सरकार के इंडियन टेक्निकल एंड इकनॉमिक कार्पोरेशन (आईटीईसी) के तहत दूसरा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया है। दो सप्ताह (10 से 23 अप्रैल 2013) का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चुनाव प्रबंधन और चुनौतियां विषय पर हो रहा है। इसमें 19 देशों के 30 वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के समर्थन से आयोजित किया गया है।
दक्षिण-दक्षिण सहयोग की भावना के अनुरुप विभिन्न देशों के निर्वाचन अधिकारियों के अनुभव और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के मकसद से भारत निर्वाचन आयोग की यह नवीनतम पहल है। कार्यक्रम में अफगानिस्तान, अजरबैजान, बंगलादेश, बेलारूस, कंबोडिया, गांबिया, घाना, लेबनान, लिथुआनिया, फलस्तीन, पेरू, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तंजानिया, त्रिनिदाद, टोबैगो और उजबेकिस्तान हिस्सा ले रहे हैं। आईआईआईडीईएम नियमित आधार पर चुनाव प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है।