स्वतंत्र आवाज़
word map

सुबोध जैन रेलवे बोर्ड के सदस्‍य इंजीनियरिंग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 12 April 2013 10:47:45 AM

subodh jain

नई ‌‌दिल्‍ली। सुबोध जैन ने नये सदस्‍य इंजीनियरिंग, रेलवे बोर्ड और भारत सरकार के पदेन सचिव के रूप में शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया। इस नये पद से पहले उन्‍होंने 9 नवंबर 2011 से 11 अप्रैल 2013 तक महाप्रबंधक सेंट्रल रेलवे (सीआर) मुंबई में सेवा की।महाप्रबंधक, सेंट्रल रेलवे में उनके सेवा काल के दौरान 15-कार उपनगरीय सेवाएं जैसे नवीन कार्य तथा माथेरान और अमन लॉज के बीच शटल सेवाओं की शुरूआत की गई। सुबोध जैन, रूड़की विश्‍वविद्यालय (अब आईटीटी रूड़की) से सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक हैं तथा इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईआरएसई) के 1975 बैच के अधिकारी हैं।
सुबोध जैन को भारतीय रेलवे, भेल झांसी एवंइंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, बड़ोदरा, इरकोन इंटरनेशनल लिमिटेड में कार्य करने का दीर्घ अनुभव है। उन्‍होंने भारत तथा विदेश में विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलनों में कई तकनीकी पेपर्स प्रकाशित एवं प्रस्‍तुत किए हैं। सुबोध जैन, इंडियन रेलवे इंस्‍टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग (आईआरआईसीईएन) तथा रेलवे स्टाफ कॉलेज बड़ोदरा के अतिथि व्‍याख्‍याता भी रहे हैं। उन्‍होंने वर्ष 2006-07 के लिए उत्‍तम नव प्रवर्तन पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है। पश्चिम रेलवे में मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी के रुप में बोरीवली पूर्व में नये स्टेशन भवन के कार्य, चर्च गेट स्टेशन के विस्तार तथा पुनरुद्धार एवं दादर और बांद्रा टर्मिनस के विकास कार्य में इनका सफल योगदान रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]