स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-जापान साइबर सुरक्षा पर करेंगे सहयोग

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल ने दी समझौते पर हस्ताक्षर के लिए मंजूरी

साइबर खतरों को कम करने के लिए संयुक्त तंत्र का विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 7 October 2020 05:09:20 PM

india-japan will cooperate on cyber security

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी दे दी है। यह सहयोग समझौता दोनों देशों के बीच आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएगा, जिसमें साइबरस्पेस के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग, साइबर सुरक्षा खतरों और दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने के साथ उनका मुकाबला करने के लिए सर्वोत्तम अभ्यास, सूचना संचार प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे आदि की सुरक्षा के लिए साइबर खतरों को कम करने के वास्ते व्यावहारिक सहयोग के लिए संयुक्त तंत्र का विकास करना शामिल है।
भारत और जापान एक खुले, अंतर-संचालित, मुक्त, निष्पक्ष, सुरक्षित और विश्वसनीय साइबर स्पेस वातावरण, नवाचार, आर्थिक विकास और व्यापार और वाणिज्य के एक इंजन के रूपमें इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उनके संबंधित घरेलू कानूनों और अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों और उनकी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप होगा। सहयोग समझौते के जरिए दोनों देश संयुक्तराष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में सहयोग, आईसीटी उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला की समग्रता के लिए सर्वोत्तम तरीकों को बढ़ावा देने और चर्चा एवं रणनीतियां साझा करने, सरकार से सरकार और व्यापार-से-व्यापार सहयोग के माध्यम से आईसीटी बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को मजबूत करने, इंटरनेट गवर्नेंस मंचों में निरंतर संवाद, जुड़ाव और हितधारकों की सक्रिय भागीदारी के समर्थन की पुष्टि करते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]