स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 12 April 2013 11:08:14 AM
देहरादून। उत्तराखंड की पर्यटन मंत्री अमृता रावत ने कहा है कि चारधाम यात्रा में हर अव्यवस्था पर पर्यटन विभाग की जबावदेही निर्धारित की जाती है, जो उचित नहीं हैं। चारधाम यात्रा व्यवस्था 2013 की तैयारियों पर पर्यटन विकास परिषद के सभागार में हुई बैठक में अमृता रावत ने पेयजल, चिकित्सा, परिवहन, निकाय-पंचायत आदि विभागों से अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा से वहन करने को कहा। उन्होंने केदारनाथ धाम जाने वाले 14 किलोमीटर पैदल मार्ग में खच्चरों की लीद का निस्तारण करने के साथ-साथ प्रत्येक खच्चर के साथ एक संचालक तैनात करना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए तथा हेमकुंड साहिब की यात्रा मोटर साइकिल अथवा ट्रकों से करने पर पूर्णतया प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रा के संबंध में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के राज्यों को पत्र के माध्यम से यात्रा नियमों एवं प्रतिबंधों के बारे में अवगत कराया जाए तथा इनका वृहद प्रचार भी कराया जाए। उन्होंने निर्धारित दर से अधिक वसूली करने वाले ट्रैवल एजेंटों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और अधिकृत ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से ही यात्रा करने का प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने यात्रा मार्गों पर अव्यवस्थित शौचालयों को मई के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से तैयार करने के सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि को निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित पंचायतों, सुलभ इंटरनेशनल, सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन के माध्यम से सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरस्त करने निर्देश दिए। उन्होंने पैदल मार्गों में संकलित कूडे़ के निस्तारण से संबंधित इस्टीमेट सचिव पर्यटन को उपलब्ध कराने को कहा।
उन्होंने हृदयघात से निपटने के लिए श्रद्धालुओं को जागरूक करने तथा केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी रामबाड़ा, झिंगूरपानी में एमआरपी चिकित्सा राहत शिविर स्थापना से संबंधित प्रांक्कलन, आयुक्त गढ़वाल मंडल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 23 अप्रैल को उत्तरकाशी तथा 25 अप्रैल को रूद्रप्रयाग एवं 26 अप्रैल को गोपेश्वर में पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि आकस्मिक परिस्थिति में पुलिस कर्मी पैरामेडिकल स्टाफ की सहयोगी भूमिका निभा सकें। जीवी के ईएमआरआई ने निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने यात्रा मार्ग में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन, औषधि एवं चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन दुर्घटना पर नियत्रंण के लिए बाहरी वाहन चालकों के लाइसेंस में हिल लायसेंस की अनिवार्यता का सख्ती से चैक पोस्ट पर ही अनुपालन कराने के निर्देश दिए।
पर्यटन मंत्री ने मिलावटी सामानों की निरंतर जांच कराने, यात्रा मार्गों पर अव्यवस्थित भंडार, डिपो में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न रखने, डीजल, पेट्रोल, कैरोसिन की पर्याप्त व्यवस्था करने, यात्रा मार्ग पर बनी पानी की टंकियों को हर हालत मेंमई प्रथम सप्ताह तक संचालित करने तथा शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी उसमें अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को चारधाम यात्रा में शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती तथा जल पुलिस, गोताखोर तथा फायर यूनिट की अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अमृता रावत ने जीएमवीएन तथा मंदिर समिति के आवास गृहों की सफाई एवं होटलों में साज-सज्जा की चैकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा में गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर समितियों से भी सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में यात्रा मार्गों के अनुरक्षण, विद्युत व्यवस्था, जलौनी लकड़ी व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बैठक में सांसद सतपाल महाराज ने यात्रा मार्गों में कार्डियक, प्राथमिक उपचार की पर्याप्त सुविधा दिलाने तथा गंभीर स्थिति पर खर्च वहन करने वाले श्रद्धालुओं को एयर एंबुलेंस की सुविधा की व्यवस्था करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा सुरक्षित बनाने के लिए बीमा कंपनियों से भी सहयोग लिया जाए तथा चारधाम यात्रा की अद्यतन स्थिति से श्रद्धालुओं को अवगत कराने के लिए सैटलाईट गूगल की सुविधा के लिए दूरसंचार उपक्रमों से सहयोग लिया जाए। उन्होंने सैटेलाइट फोन और टेलीफोन नेटवर्क को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए दूरसंचार उपक्रमों से संवाद स्थापित करने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं का अपने परिजनों से निरंतर संपर्क बना रहे। उन्होंने श्रीनगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर यात्रा मार्ग पर भू-स्खलन से संवेदनशील स्थल सीरोबगढ़ का उदाहरण देते हुए संवेदनशील स्थलों पर वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था करने के निर्देश सीमा संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर शराब का पूर्णतया प्रतिबंध तथा शराब बंदी के प्रति जागरूक करने के लिए यात्रा के प्रवेशद्वार में ब्रोशर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं को यहां के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विवरण के साथ यात्रा मार्ग पर उपलब्ध चिकित्सा, पुलिस, पेयजल व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके।
बैठक में उपाध्यक्ष चारधाम विकास परिषद प्रतिनिधि ब्रह्मचारी श्रवणानंद, सचिव पर्यटन उमाकांत पंवार, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुवर्द्धन, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था आरएस मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक देहरादून परिक्षेत्र अमित सिन्हा, जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आर राजेश कुमार, जिलाधिकारी चमोली एसए मुरूगेशन, अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग नवीन पांडे, अधिशासी निदेशक आपदा पीयूष रौतेला, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।