स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 18 October 2020 12:59:49 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार ने 2 जनवरी 2018 को राजपत्र अधिसूचना संख्या 20 में इलेक्टोरल बॉंड योजना-2018 को अधिसूचित कर दिया है। योजना के प्रावधानों के अनुसार भारत का नागरिक या भारत का कारोबारी कोई भी व्यक्ति चुनावी बॉंड खरीद सकता है, जैसा कि गजट अधिसूचना में परिभाषित है। कोई भी व्यक्ति अकेले या दूसरे लोगों के साथ संयुक्त रूपसे भी चुनावी बॉंड खरीद सकता है, केवल ऐसे राजनीतिक दल जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 (1951 का 43) की धारा 29ए के तहत पंजीकृत हैं और जिन्हें पिछले आम चुनाव में या विधानसभा के मतदान में एक प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हों, चुनावी बॉंड प्राप्त करने के पात्र होंगे। चुनावी बॉंड को केवल पात्र राजनीतिक पार्टी प्राधिकृत बैंक में बैंक खाते के माध्यम से ही भुना सकेगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के लिहाज से 15 अक्टूबर 2020 को अपने पत्र क्रमांक-437/6/सीजी/एलए-बीआर/ईसीआई/एलईटी/एफयूएनसीटी/एमसीसी/2020 के जरिए कुछ शर्तों के साथ कोई आपत्ति नहीं दी है। चुनाव क्षेत्रों में प्रेस या जनता से संचार या किसी भी सार्वजनिक भाषण के दौरान कोई भी राजनीतिक व्यक्ति बॉंड के संबंध में कोई चर्चा नहीं करेगा और निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों का सख्ती से पालन किया कराया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक को 14वें चरण की बिक्री में अपनी 29 प्राधिकृत शाखाओं के माध्यम से 19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2020 तक चुनावी बॉंड को जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है। इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये चुनावी बॉंड जारी होने की तारीख से 15 कैलेंडर दिन के लिए ही मान्य होंगे और इस अवधि के समाप्त होने के बाद चुनावी बॉंड जमा होने पर किसी भी भुगतानकर्ता राजनीतिक पार्टी को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा कराया गया चुनावी बॉंड उसी दिन क्रेडिट हो जाएगा।
इलेक्टोरल बियरर बॉंड स्कीम-2018 के तहत भारतीय स्टेट बैंक की प्राधिकृत शाखाओं के 14वें चरण में हैं-केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली शाखा का नाम और पता-नई दिल्ली मुख्य शाखा 11 संसद मार्ग नई दिल्ली-110001 शाखा कोड संख्या 00691। राज्य हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ शाखा का नाम और पता-चंडीगढ़ मुख्य शाखा एससीओ 43-48 बैंकिंग स्क्वायर सेक्टर-17 बी चंडीगढ़ पिन-160017 शाखा कोड संख्या 0628। हिमाचल प्रदेश शिमला मुख्य शाखा कालीबाड़ी मंदिर के पास द मॉल शिमला पिन-171003 शाखा कोड संख्या 00718। जम्मू और कश्मीर बादामी बाग श्रीनगर शाखा बादामी बाग कैंटोनमेंट श्रीनगर कश्मीर जिला-बडगाम पिन-190001 शाखा कोड संख्या 02295। उत्तराखंड देहरादून मुख्य शाखा 4 कॉन्वेंट रोड देहरादून पिन-248001 शाखा कोड संख्या 00630। गुजरात दादरा और नगर हवेली और दमन एवं दीव गांधीनगर शाखा प्रथम तल जोनल ऑफिस सेक्टर 10बी गांधीनगर पिन-382010 शाखा कोड संख्या 01355।
मध्यप्रदेश भोपाल मुख्य शाखा टीटीनगर भोपाल-462003 पिन-462003 शाखा कोड संख्या 01308। छत्तीसगढ़ रायपुर मुख्य शाखा पीबी संख्या 29/61, जयस्तंभ चौक रायपुर पिन-492001 शाखा कोड संख्या 00461। राजस्थान जयपुर मुख्य शाखा पीबी संख्या 72 सांगेरी गेट जयपुर पिन-302003 शाखा कोड संख्या 00656। महाराष्ट्र मुंबई मुख्य शाखा मुंबई समाचार मार्ग हॉर्निमन सर्कल फोर्ट, मुंबई पिन-400001 शाखा कोड संख्या 00300। गोवा लक्षद्वीप पणजी शाखा होटल मंडोवी, दयानंद के सामने दयानंद बंडोडकर मार्ग पणजी दोवा जिला-उत्तरी गोवा पिन-403001 शाखा कोड संख्या 00509। उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्य शाखा तारावली कोठी मोतीमहल मार्ग हजरतगंज लखनऊ पिन-226001 शाखा कोड संख्या 00125। ओडिशा भुवनेश्वर मुख्या शाखा पीबी संख्या 14 भुवनेश्वर ओडिशा जिला-खुर्दा पिन-751001 शाखा कोड संख्या 00041। पश्चिम बंगाल और अंडमान एवं निकोबार कोलकाता मुख्य शाखा, समृद्धि भवन 1 स्ट्रैंड रोड कोलकाता पश्चिम बंगाल पिन-700001 शाखा कोड संख्या 00001।
बिहार पटना मुख्य शाखा वेस्ट गांधी मैदान पटना पिन-800001 शाखा कोड संख्या 00152। झारखंड रांची शाखा कोर्ट कंपाउंड रांची पिन-834001 शाखा कोड संख्या 00167। सिक्किम गंगटोक शाखा एमजी मार्ग जिला-पूर्वी सिक्किम पिन-737101 शाखा कोड संख्या 00232। अरुणाचल प्रदेश ईटानगर शाखा टीआई मार्ग वीआईपी रोड बैंक तिनाली ईटानगर जिला-पपुमपारे पिन-791111 शाखा कोड संख्या 06091। नागालैंड कोहिमा शाखा उपायुक्त कार्यालय के पास पिन-97001 शाखा कोड संख्या 00214। असम गुवाहाटी शाखा पान बाजार एमजी रोड कामरूप गुवाहाटी पिन-781001 शाखा कोड संख्या 00078। मणिपुर इंफाल शाखा एमजी एवेन्यू इंफाल वेस्ट पिन-795001 शाखा कोड संख्या 00092। मेघालय शिलॉन्ग शाखा एमजी रोड जनरल पीओ के पास जिला-खासी हिल्स (ई) मेघालय पिन-793001 शाखा कोड संख्या 00181। मिजोरम आइजोल शाखा सोलोमन केव पिन-796001 शाखा कोड संख्या 01539। त्रिपुरा अगरतला शाखा हरी गंगा बसाक रोड अगरतला, जिला-त्रिपुरा (डब्लू) पिन-799001 शाखा कोड संख्या 00002।
आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम शाखा रेडनाम गार्डंस जेल रोज जंक्शन पेजेस/वोडाफोन ऑफिस के सामने राज्य आंध्र प्रदेश पिन-530002 शाखा कोड संख्या 00952। तेलंगाना हैदराबाद मुख्य शाखा बैंक स्ट्रीट कोटी पिन-500095 शाखा कोड संख्या 00847। तमिलनाडु और पुदुचेरी चेन्नई मुख्य शाखा 336/166 थांबुचेट्टी स्ट्रीट पैरीज चेन्नई पिन-600001 शाखा कोड संख्या 00800। कर्नाटक बेंगलुरु मुख्य शाखा पोस्ट बैग नंबर 5310 सेंट मार्क्स रोड बैंगलोर जिला-बैंगलोर अर्बन पिन-560001 शाखा कोड संख्या 00813। केरल तिरुवनंतपुरम शाखा पीबी नंबर 14 एमजी रोड तिरुवनंतपुरम जिला-त्रिवेंद्रम पिन-695001 शाखा कोड संख्या 00941।