स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 9 November 2020 12:01:32 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर जो बाइडेन को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में कहा है कि जो बाइडेन आपकी शानदार जीत पर बधाई! उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूपमें भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण एवं अमूल्य रहा है और मैं भारत-अमेरिकी संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निकटतापूर्वक एक साथ मिलकर काम करने की फिरसे आशा करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बाइडेन के साथ भारत के पहले से ही अच्छे रिश्ते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव-निर्वाचित अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी और कहा कि यह उनकी अभूतपूर्व सफलता है, जो सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिकी संबंध और भी अधिक मजबूत होंगे। गौरतलब है कि बदली हुई परिस्थितियों में भारत-अमरीकी संबंधों की वैश्विक स्तर पर चर्चा है। समझा जा रहा है कि एशिया में हर एक स्थिति में भारत, अमरीका की बहुत बड़ी आवश्यकता है, खासतौर से तब जब चीन अमरीका को लगातार चुनौतियां दे रहा है। अमरीका मानता है कि उसके पास एशिया में भारत के साथ खड़े होने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं हैं।