स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 13 April 2013 09:46:35 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को इग्नू के 26वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि इग्नू की स्थापना भारतीय शिक्षा के इतिहास का एक यादगार लम्हा है, इस विश्वविद्यालय ने ऐसे लोगों को शिक्षा के बेहतर अवसर मुहैया कराए हैं, जिनकी पहुंच औपचारिक शिक्षा तक नहीं रही है या जो अपने अकादमिक पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहते हैं या जो अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए पढ़ना चाहते हैं। इग्नू ने उच्च शिक्षा को आमजन तक पहुंचाया है और यहां शिक्षा प्राप्त करने वालों में किशोर से लेकर काम करने वाले वयस्क सभी शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि आज के स्पर्धी विश्व में जीवन भर सीखना आवश्यक है, उच्च शिक्षा क्षेत्र को इस अवसर सकारात्मक होना चाहिए, हमारे विश्वविद्यालयों को इस प्रकार जीवन भर सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्क्रमों का डिजाइन तैयार करना चाहिए।