स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 13 April 2013 10:00:21 AM
नई दिल्ली। मॉरिशस के चुनाव आयुक्त मोहम्मद इरफान अब्दुल रहमान ने कहा है कि भारत की चुनाव आचार संहिता प्ररेणा का स्रोत है। इस आदर्श भाव के साथ भारत और मॉरिशस के बीच चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए नई दिल्ली में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। सहमति पत्र पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत और मॉरिशस के चुनाव आयुक्त मोहम्मद इरफान अब्दुल रहमान ने हस्ताक्षर किये। हस्ताक्षर किये जाने के अवसर पर भारत के चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा और डॉ नसीम जैदी, भारत के चुनाव आयोग और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और राजनयिक भी उपस्थित थे।
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में अनुभवों और ज्ञान के विनिमय को बढ़ावा देना, सूचना, समानों, विशेषज्ञों और व्यक्तियों को प्रशिक्षण देना, चुनाव व्यवस्था के लिए आवश्यक सामान का उत्पादन और वितरण करना, वोटिंग प्रौद्योगिकी, मतदाता शिक्षा और जागरूकता और महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों की चुनाव प्रक्रिया में प्रोत्साहित करना है। वीएस संपत ने बताया कि यह समझौता भारत के चुनाव आयोग और मॉरिशस चुनाव कार्यालय के परस्पर सहयोग को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण व्यवस्था कायम करने के रूप में एक मील का पत्थर है। चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा ने मॉरिशस में चुनाव प्रणाली को मजबूत करने के लिये भारत में उपलब्ध विशेषज्ञों और सुविधाओं की पेशकश की।
अब्दुल रहमान ने छह दशक से भी अधिक समय में दुनिया के सबसे बडे़ चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और विश्वसनीय ढंग से कराते हुए भारत की विशेषज्ञता और अनुभव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच जारी आपसी सहयोग को मजबूत बनाते हुए दोनों आयोगों के बीच विशेष संबंधों का सूत्री करण करेगा। उन्होंने जनवाद और चुनाव प्रबंधन के भारत संस्थान की स्थापना की पहल के लिए भारतीय चुनाव आयोग की प्रशंसा की। भारत का चुनाव आयोग अभी तक दुनिया भर में चुनाव प्रबंधन संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ 17 समझौते कर चुका है। हाल ही में ऐसे कुछ समझौते मिश्र, वेनेजुएला, कोरिया गणराज्य और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ किए गये हैं।