स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-अमरीका ने सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई

दोनों राजनेता भारत व अमरीका के संबंधों की प्रगाढ़ता से उत्साहित

जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लंबी टेलीफोन बातचीत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 18 November 2020 01:54:13 PM

joe biden and narendra modi (file photo)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्तराज्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन से टेलीफोन पर लंबी बातचीत की है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनाव में उनकी सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्तराज्य अमेरिका में चुनाव से लोकतांत्रिक परंपराओं की मजबूती और लचीलेपन में विश्‍वास का पता चलता है। प्रधानमंत्री ने अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीनेटर कमला हैरिस को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने जो बाइडेन के साथ अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया, जिसमें 2014 और 2016 में संयुक्तराज्य अमेरिका की उनकी आधिकारिक यात्राओं के दौरान की मुलाकातें भी शामिल हैं। दोनों राजनेता भारत-अमरीका के संबंधों की प्रगाढ़ता के प्रति उत्साहित हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी 2016 की यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था, जिसकी अध्‍यक्षता जो बाइडेन ने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन ने बातचीत में साझा मूल्यों एवं साझा हितों पर आधारित भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक सामरिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। दोनों राजनेताओं ने अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की, जिसमें कोविड-19 वै‍श्विक महामारी, सस्ते टीकों तक पहुंच को बढ़ावा देना, जलवायु परिवर्तन से निपटना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं। गौरतलब है कि अमरीका के चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराया है। यह भी उल्लेखनीय है कि जो बाइडेन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श कह चुके हैं और वह भी भारत के प्रति काफी रचनात्मकता रखते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]